Barabanki
बाराबंकी के मदाराबाग गांव में लाखों रुपये की लागत से बना शौचालय बंद पड़ा है, रास्ते और जल निकासी की भी हालत खराब। ग्रामीणों ने खुद की मरम्मत कर बयां की विकास की सच्चाई।

बाराबंकी, उत्तर प्रदेश।
जिले के त्रिवेदीगंज विकासखंड की ग्राम पंचायत दून्दीपुर के मदाराबाग गांव में बुनियादी सुविधाओं की भारी कमी ने ग्रामीण विकास के सरकारी दावों की सच्चाई उजागर कर दी है। हाल ही में विभिन्न राज्यों की टीमों ने इस पंचायत का दौरा कर विकास कार्यों की सराहना की थी, लेकिन जमीनी हकीकत इससे बिल्कुल उलट है।
गांव में लाखों रुपये की लागत से निर्मित सार्वजनिक शौचालय में ताला लटका हुआ है और उसकी हालत बेहद जर्जर हो चुकी है। नियमित उपयोग तो दूर, उसकी सफाई तक नहीं हो रही। वहीं, गांव में जल निकासी की कोई समुचित व्यवस्था नहीं है, जिससे बारिश के दौरान जलभराव की गंभीर समस्या पैदा हो जाती है।

ग्रामीणों ने बताया कि गांव के रास्ते भी बदहाल हैं। खड़ंजा टूटा हुआ है और आवागमन में भारी परेशानी होती है। थक-हारकर कई लोगों ने अपने दरवाजे के पास बने खड़ंजे को खुद ही मरम्मत कराया है। इससे साफ जाहिर होता है कि प्रशासन की ओर से विकास कार्य केवल कागज़ों पर ही सीमित हैं।

स्थानीय लोगों का कहना है कि वे बार-बार शिकायत के बावजूद कोई सुनवाई नहीं हो रही। यह मामला इस बात का प्रमाण है कि सरकार चाहे जितने भी विकास के दावे करे, ज़मीनी स्तर पर ग्रामीणों को अभी भी मूलभूत सुविधाओं के लिए संघर्ष करना पड़ रहा है।
रिपोर्ट: मुन्ना सिंह

यह भी पढ़ें..
-
बिना पूछे सास खोल लेती थी बहू के पार्सल, बहू ने ऑर्डर किया ऐसा सामान कि पार्सल खुलते ही छा गया सन्नाटा..सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा ‘सटीक बदले’ का किस्सा
-
Barabanki: रेप केस से बचने के लिए की शादी, फिर बेदर्दी से कर दी हत्या, पति ही निकला महिला कांस्टेबल विमलेश पाल का क़ातिल, जाने पुलिस ने कैसे किया मर्डर मिस्ट्री का खुलासा
-
UP News: डिंपल यादव पर अभद्र टिप्पणी करने वाले मौलाना साजिद रशीद की सपा नेताओं ने की कुटाई, स्टूडियो से जान बचा के पड़ा भागना…, Video
Author: Barabanki Express
शहर की हर गली से लेकर राजनीतिक गलियारों तक, शिक्षा से लेकर स्वास्थ्य तक, और अपराध से लेकर समाज सेवा तक – बाराबंकी एक्सप्रेस लेकर आता है पल-पल की सच्ची और विश्वसनीय ख़बरें। हमारा मिशन है, आपकी आवाज़ बनना, आपकी समस्याओं को उठाना और आपको अपने शहर के हर पहलू से अवगत कराना। ज़मीनी रिपोर्टिंग और निष्पक्ष पत्रकारिता के साथ, बाराबंकी एक्सप्रेस है आपकी जानकारी का सच्चा साथी।
















