रामसनेहीघाट-बाराबंकी।
बाराबंकी के असन्द्रा थाना क्षेत्र में मुस्लिम युवक द्वारा ब्रेनवॉश व लव जिहाद करके हिंदू युवती को भगाने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। युवती के पिता ने युवक पर धर्म परिवर्तन कराने का आरोप लगाते हुए पुलिस से मामले की शिकायत की है। तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपी युवक की तलाश शुरू कर दी है।
यह भी पढ़े : Barabanki: ख़तना करवाकर हिंदू किशोर को बना दिया नूर मोहम्मद, कबाड़ व्यवसायी पिता-पुत्र समेत तीन पर केस दर्ज
बाराबंकी ज़िले के असंद्रा थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी पीड़ित पिता का कहना है कि उसकी 18 वर्षीय पुत्री देवीगंज चौराहा स्थित कंप्यूटर सेंटर पढ़ने जाती थी। इसी दौरान रामपुर गांव निवासी मोहम्मद आरिफ पुत्र गुड्डू मनिहार ने पुत्री की सहेली शिल्पा कनौजिया की मदद से उसका ब्रेनवॉश किया और लव जिहाद करके शुक्रवार की शाम उसे अपने साथ भगा ले गया है।
पीड़ित का आरोप है कि आरोपी आरिफ उनकी पुत्री का धर्म परिवर्तन भी कराना चाहता है। असन्द्रा इंस्पेक्टर जेपी सिंह ने बताया कि युवक व युवती दोनों एक ही कोचिंग सेंटर में पढ़ते थे। पिता की शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर आरोपी की तलाश की जा रही है।
रिपोर्ट – मन्सूफ अहमद
Author: Barabanki Express
शहर की हर गली से लेकर राजनीतिक गलियारों तक, शिक्षा से लेकर स्वास्थ्य तक, और अपराध से लेकर समाज सेवा तक – बाराबंकी एक्सप्रेस लेकर आता है पल-पल की सच्ची और विश्वसनीय ख़बरें। हमारा मिशन है, आपकी आवाज़ बनना, आपकी समस्याओं को उठाना और आपको अपने शहर के हर पहलू से अवगत कराना। ज़मीनी रिपोर्टिंग और निष्पक्ष पत्रकारिता के साथ, बाराबंकी एक्सप्रेस है आपकी जानकारी का सच्चा साथी।
899
















