Barabanki: लखनऊ-अयोध्या हाइवे पर पलटी अनियंत्रित ट्रक, गंभीर रूप से घायल हुए चालक व खलासी

 

रामसनेहीघाट-बाराबंकी।
लखनऊ-अयोध्या हाइवे पर मंगलवार को हुए एक सड़क हादसे में दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। यह हादसा उस वक़्त हुआ जब असम से प्लास्टिक दाना लादकर कानपुर जा रही ट्रक अनियंत्रित होकर रामसनेहीघाट कोतवाली क्षेत्र के नारायण ढाबे के पास पलट गई। इस हादसे में ट्रक का चालक और परिचालक गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने ट्रक में फंसे दोनों घायलों को कड़ी मेहनत के बाद बाहर निकाल कर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रामसनेहीघाट पहुंचाया। जहां प्राथमिक उपचार करने के बाद दोनों को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया।

यह भी पढ़े :  अधिकारियों की मिलीभगत से हो रही खाद की कालाबाज़ारी, 1350 की बोरी के लिए चुकाने पड़ रहे 1700, ज़िला पंचायत सदस्य ने सीएम से की शिकायत

मिली जानकारी के मुताबिक कोतवाली रामसनेहीघाट इलाके के लखनऊ-अयोध्या हाईवे पर नारायण ढाबा पुलिस बूथ के पास मंगलवार की दोपहर एक ट्रक जो असम से प्लास्टिक का दाना लादकर कानपुर जा रही थी संतुलित होकर पलट गई। इस हादसे में ट्रक चालक पवन (45) पुत्र रामलखन निवासी गिरधार वीरेंट थाना महोली जनपद सीतापुर व खलासी दुबड़ी पुत्र श्रीराम कश्यप निवासी गिरिधर वेरेन्ट थाबा महोली जनपद सीतापुर गंभीर रूप से घायल हो गए।

यह भी पढ़े :   Barabanki: 05 शातिर चोरों को गिरफ्तार कर पुलिस ने काफी मात्रा में चोरी का सामान किया बरामद

सूचना मिलने के बाद तत्काल मौके पर पहुँची कोतवाली रामसनेहीघाट पुलिस ने कड़ी मेहनत के बाद ट्रक में फंसे दोनों घायलो को बाहर निकालकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रामसनेहीघाट भेजा। जहा डॉक्टरों ने घायलो की गंभीर हालत देखते हुए जिला अस्पताल रेफर कर दिया। घटना स्थल पर मौजूद अतिरिक्त प्रभारी निरीक्षक कोतवाली रामसनेहीघाट श्याम वीर सिंह सिरोही ने बताया कि ट्रक पलटने से दो लोग घायल हुए है। जिन्हें तत्काल सीएचसी भेजा गया है।
रिपोर्ट – सूरज सिंह सिसौदिया

यह भी पढ़े :  Barabanki: मंत्रोच्चारण और कुरआन की आयतों के बीच 173 जोड़ो ने साथ जीने मरने की खाई कसम

Barabanki Express
यह भी पढ़ें  Barabanki: शादी के मंडप में नशे में धुत युवक-युवतियों का तांडव, आरोपी ने खुद को बताया पूर्व मंत्री अरविन्द सिंह गोप का पुत्र...Video
Author: Barabanki Express

शहर की हर गली से लेकर राजनीतिक गलियारों तक, शिक्षा से लेकर स्वास्थ्य तक, और अपराध से लेकर समाज सेवा तक – बाराबंकी एक्सप्रेस लेकर आता है पल-पल की सच्ची और विश्वसनीय ख़बरें। हमारा मिशन है, आपकी आवाज़ बनना, आपकी समस्याओं को उठाना और आपको अपने शहर के हर पहलू से अवगत कराना। ज़मीनी रिपोर्टिंग और निष्पक्ष पत्रकारिता के साथ, बाराबंकी एक्सप्रेस है आपकी जानकारी का सच्चा साथी।

और पढ़ें

error: Content is protected !!