फतेहपुर-बाराबंकी।
प्रभारी निरीक्षक धीरेंद्र कुमार सिंह के नेतृत्व में थाना फतेहपुर पुलिस टीम द्वारा 05 शातिर चोरों को किया गया है। गिरफ्तार चोरों के कब्जे से पुलिस ने चोरी का सोलर पैनल, तार, बैटरी, 01 अदद टीवी व क्राम्पटन मोटर, 51,500/- रुपये नकद व 01 अदद तमंचा कारतूस भी बरामद किया है। पुलिस ने सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज कर सभी को जेल भेज दिया है।
यह भी पढ़े : मंत्रोच्चारण और कुरआन की आयतों के बीच 173 जोड़ो ने साथ जीने मरने की खाई कसम
पुलिस अधीक्षक दिनेश कुमार सिंह के निर्देश पर अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के क्रम में फतेहपुर पुलिस ने आज दिनांक 19.11.2024 को 05 शातिर चोरों सरवर पुत्र साबिर अली, नूर हसन पुत्र सद्दीक निवासीगण ग्राम ढकौली थाना कोतवाली नगर, कलीम पुत्र रमजान, शोएब पुत्र वकील निवासीगण नई बस्ती थाना जहांगीराबाद व नूर मोहम्मद पुत्र वली मोहम्मद निवासी बंकी उत्तर टोला, वार्ड नं0-1 थाना कोतवाली नगर को नहर पटरी, दीपक रेस्टोरेण्ट के पास से गिरफ्तार किया है। जामातलाशी में अभियुक्तगण के कब्जे से चोरी का सोलर पैनल तार व बैटरी, 01 अदद टीवी व क्राम्पट मोटर, 51,500/- रुपये नकद तथा अभियुक्त सरवर उपरोक्त के कब्जे से 01 अदद अवैध तमंचा मय कारतूस .12 बोर बरामद किया गया।
यह भी पढ़े : Barabanki: दहेज हत्या के मुकदमे में फरार चल रहे पति व सास-ससुर गिरफ्तार, भेजे गए जेल
पुलिस के मुताबिक अभियुक्तगण का एक गिरोह है जो गांव कस्बों में घूमकर रेकी करने के पश्चात चिन्हित स्थानों पर चोरी की घटना कारित करते हैं। अभियुक्तगण द्वारा ग्राम धौसार स्थित ओएमसी पावर प्लाण्ट में सोलर प्लाण्ट से बैटरी व तार, गार्ड का मोबाइल, सोलर पैनल, प्लास्टिक के पाइप व ग्राम ढ़खौली में खेत में बने एक घर से पानी की मोटर, टीवी व बैटरी तथा थाना कोतवाली नगर के ग्राम रसूलपुर में एक निर्माणाधीन मकान से अल्टीनेटर का तार चोरी करके कोतवाली नगर क्षेत्र के बंकी में न्यू ताज कंपनी नाम से कबाड़ी की दुकान चलाने वाले नूर मोहम्मद उपरोक्त को बेंचा गया था।
रिपोर्ट – मिर्ज़ा आसिफ हुसैन
Author: Barabanki Express
शहर की हर गली से लेकर राजनीतिक गलियारों तक, शिक्षा से लेकर स्वास्थ्य तक, और अपराध से लेकर समाज सेवा तक – बाराबंकी एक्सप्रेस लेकर आता है पल-पल की सच्ची और विश्वसनीय ख़बरें। हमारा मिशन है, आपकी आवाज़ बनना, आपकी समस्याओं को उठाना और आपको अपने शहर के हर पहलू से अवगत कराना। ज़मीनी रिपोर्टिंग और निष्पक्ष पत्रकारिता के साथ, बाराबंकी एक्सप्रेस है आपकी जानकारी का सच्चा साथी।
624
















