कोठी-बाराबंकी।
पांच दिन पहले छोटे भाई को साइकिल से स्कूल छोड़ने निकली 17 साल की किशोरी रहस्यमय तरीकों में लापता हो गई। परिजनों की शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर पुलिस सीसीटीवी फुटेज व काल डिटेल के सहारे किशोरी का सुराग लगाने का प्रयास कर रही है। छानबीन में अहम सुराग लगने से उत्साहित पुलिस ने अगले 24 घंटो में किशोरी को बरामद करने का दावा किया है।
Barabanki: घरेलू कनेक्शन का एक महीने का बिजली बिल आया 5.27 लाख, देखकर बढ़ गया उपभोक्ता का ब्लडप्रेशर
कोठी थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी पीड़ित पिता का कहना है कि एक फरवरी को उसकी 17 वर्षीय पुत्री अपने भाई को स्कूल छोड़ने के लिए साइकिल से निकली थी। इसके बाद वो रहस्यमय परिस्थितियों में लापता हो गयी। किशोरी के घर नहीं लौटने पर परिजनों ने अगले दिन इसकी शिकायत कोठी थाने पर की। शिकायत पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर गांव के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरो की फुटेज व कॉल डिटेल के सहारे मामले की छानबीन शुरू कर दी। कोठी इंस्पेक्टर संतोष कुमार सिंह के मुताबिक छानबीन के दौरान कुछ अहम सुराग पुलिस के हाथ लगे हैं। जिसके आधार पर किशोरी की खोज में संभावित ठिकानों पर दबिश दी जा रही है। उन्होंने अगले 24 घंटें में किशोरी को खोज लेने का दावा किया है।
रिपोर्ट – मन्सूफ अहमद
यह भी पढ़े : Barabanki : ग्रामीणों के बीच पहुंचे तेजतर्रार IAS आर जगत साईं, चौपाल लगाकर सुनी शिकायतें, कराया समाधान
Author: Barabanki Express
शहर की हर गली से लेकर राजनीतिक गलियारों तक, शिक्षा से लेकर स्वास्थ्य तक, और अपराध से लेकर समाज सेवा तक – बाराबंकी एक्सप्रेस लेकर आता है पल-पल की सच्ची और विश्वसनीय ख़बरें। हमारा मिशन है, आपकी आवाज़ बनना, आपकी समस्याओं को उठाना और आपको अपने शहर के हर पहलू से अवगत कराना। ज़मीनी रिपोर्टिंग और निष्पक्ष पत्रकारिता के साथ, बाराबंकी एक्सप्रेस है आपकी जानकारी का सच्चा साथी।
376
















