Barabanki: योगी सरकार ने अंतराष्ट्रीय हाकी खिलाड़ी बाबू केडी सिंह के आवास को स्मारक एवं संग्रहालय के रूप में परिवर्तित किए जाने हेतु आवंटित की धनराशि

 

बाराबंकी।
उत्तर प्रदेश सरकार ने खेल प्रेमियों की मांग पर अंतराष्ट्रीय हाकी खिलाड़ी पद्मश्री बाबू केडी सिंह के पैतृक आवास को स्मारक एवं संग्रहालय के रूप में परिवर्तित किए जाने हेतु सहर्ष स्वीकृति प्रदान करते हुए इसके लिए धनराशि भी आवंटित कर दी है। यह जानकारी राज्यमंत्री सतीश शर्मा ने बुधवार को केडी सिंह बाबू के आवास पर आयोजित एक कार्यक्रम में प्रदान दी।

Barabanki: एक साथ 16 मेडिकल स्टोर्स के लाइसेंस निलंबित, जाने ड्रग इंस्पेक्टर ने क्यों गिराई गाज

इस अवसर पर राज्यमंत्री ने कहा कि संग्रहालय के निर्माण से हाकी खिलाड़ियों को प्रोत्साहन एवं प्रेरणा मिलेगी, जिससे देश और दुनिया में भारत का नाम रोशन कर सकेंगे। उन्होंने कहा कि जिस तरीके से केडी सिंह बाबू ने अपनी पूरी टीम तैयार की और जिस तरीके से उन्होंने इसका नेतृत्व किया जिसकी वजह से हमारे देश में हॉकी का झंडा बुलंद रहा। बाबूजी ने एक कोच के रूप में भी बहुत अच्छे काम किए , जिसकी वजह से ओलंपिक और अन्य अंतर्राष्ट्रीय खेलों में हमारी टीमों ने अच्छा प्रदर्शन किया। इस पर अवसर पर उन्होंने मुख्यमंत्री योगी का बहुत-बहुत आभार भी व्यक्त किया।

महाकुंभ 2025: आप इतनी सुंदर हैं तो साध्वी क्यों बनीं? युट्यूबर के सवाल पर मॉडलिंग छोड़ साध्वी बनी खूबसूरत युवती के जवाब ने धमाल मचा दिया​

कार्यक्रम में राज्य मंत्री खाद्य रसद एवं नागरिक आपूर्ति विभाग सतीश चंद्र शर्मा के अलावा जिला पंचायत अध्यक्षा श्रीमती राजरानी रावत, विधान परिषद सदस्य अंगद सिंह, हैदरगढ़ विधायक दिनेश रावत, अपर निदेशक सृष्टि धवन, अतिरिक्त मजिस्ट्रेट अनुराग सिंह, ईओ नगर पालिका परिषद संजय शुक्ला सहित अन्य गणमान्य जन व खेल प्रेमी उपस्थित रहें।
रिपोर्ट – मन्सूफ अहमद / अली चांद

यह भी पढ़े :  Barabanki: ओवरस्पीड़िग करने वाले 40 वाहनो का काटा गया चालान, ARTO और DSO की संयुक्त टीम ने चलाया अभियान

Barabanki Express
यह भी पढ़ें  Barabanki: दबंगों ने लोहे की रॉड से हमला कर फोड़ा दूल्हे का सिर, भांजी से छेड़छाड़ का किया था विरोध, बहन और जीजा को भी पीटा, केस दर्ज
Author: Barabanki Express

शहर की हर गली से लेकर राजनीतिक गलियारों तक, शिक्षा से लेकर स्वास्थ्य तक, और अपराध से लेकर समाज सेवा तक – बाराबंकी एक्सप्रेस लेकर आता है पल-पल की सच्ची और विश्वसनीय ख़बरें। हमारा मिशन है, आपकी आवाज़ बनना, आपकी समस्याओं को उठाना और आपको अपने शहर के हर पहलू से अवगत कराना। ज़मीनी रिपोर्टिंग और निष्पक्ष पत्रकारिता के साथ, बाराबंकी एक्सप्रेस है आपकी जानकारी का सच्चा साथी।

और पढ़ें

error: Content is protected !!