Barabanki: ओवरस्पीड़िग करने वाले 40 वाहनो का काटा गया चालान, ARTO और DSO की संयुक्त टीम ने चलाया अभियान

 

बाराबंकी।
‘नो हेलमेट, नो फ्यूल’ अभियान के तहत परिवहन विभाग द्वारा रोड़ सेफ्टी नियमो के प्रति लगातार लोगो को जागरूक किया जा रहा है। इसी कड़ी में बुधवार को एआरटीओ प्रशासन/प्रवर्तन अंकिता शुक्ला व जिला पूर्ति अधिकारी राकेश तिवारी की संयुक्त टीम ने बस स्टेशन के पास स्थित पेट्रोल पम्प समेत अन्य स्थानो पर संघन चेकिंग अभियान चलाया। इस दौरान जहां पेट्रोल पम्प पर ईधन भरवाने आये बाइक-स्कूटी चालको को हेलमेट लगाने हेतु जागरुक किया गया। वही ओवरस्पीड़िग करने वाले 40 वाहनो के चालान भी किये गए।

महाकुंभ 2025: आप इतनी सुंदर हैं तो साध्वी क्यों बनीं? युट्यूबर के सवाल पर मॉडलिंग छोड़ साध्वी बनी खूबसूरत युवती के जवाब ने धमाल मचा दिया​

बाइक सवारो को एआरटीओ श्रीमती शुक्ला ने जागरुक करते हुये बताया कि हेलमेट सड़क दुर्घटनाओं में सिर की चोट से बचाव का सबसे बड़ा साधन है। इसीलिये हेलमेट पहने तथा सड़क सुरक्षा नियमों का पालन करने की आदत भी डाले। एआरटीओ ने पेट्रोल पम्प संचालको को ‘नो हेलमेट, नो फ्यूल’ नीति से संबंधित होर्डिंग्स लगवाने एवं बिना हेलमेट वाले बाइक-स्कूटी चालको को ईंधन नही दिये जाने के भी निर्देश दिए। इस मौके पर यातायात प्रभारी रामयतन यादव समेत अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

रिपोर्ट – मन्सूफ अहमद / अली चांद

यह भी पढ़े :  Barabanki: आदिल नाई ने उस्तरे के ब्लेड से काट डाला दाढ़ी बनवा रहे रामसागर का गला, गंभीर हालत में लखनऊ रेफर, आदिल नाई फरार

Barabanki Express
Author: Barabanki Express

शहर की हर गली से लेकर राजनीतिक गलियारों तक, शिक्षा से लेकर स्वास्थ्य तक, और अपराध से लेकर समाज सेवा तक – बाराबंकी एक्सप्रेस लेकर आता है पल-पल की सच्ची और विश्वसनीय ख़बरें। हमारा मिशन है, आपकी आवाज़ बनना, आपकी समस्याओं को उठाना और आपको अपने शहर के हर पहलू से अवगत कराना। ज़मीनी रिपोर्टिंग और निष्पक्ष पत्रकारिता के साथ, बाराबंकी एक्सप्रेस है आपकी जानकारी का सच्चा साथी।

यह भी पढ़ें  Barabanki: पुलिस थानों में बगैर ख़र्चा-पानी नहीं हो रही पीड़ितों की सुनवाई, पीड़ित न्याय के लिए भटकने को मजबूर

और पढ़ें

error: Content is protected !!