Barabanki: मृत चौकीदार की विधवा ने चेयरमैन प्रतिनिधि पर लगाए गंभीर आरोप, डीएम एसपी से शिकायत कर लगाई न्याय की गुहार

Barabanki चेयरमैन प्रतिनिधि अयाज़ खान पर गाली-गलौज और जान से मारने की धमकी का आरोप, SP से न्याय की गुहार।

 

बाराबंकी में मृत पति के बकाया वेतन और पीएफ भुगतान के लिए विधवा से मांगी गई घूस। चेयरमैन प्रतिनिधि अयाज़ खान पर गाली-गलौज और जान से मारने की धमकी का आरोप, DM-SP से न्याय की गुहार।


बाराबंकी, उत्तर प्रदेश।
बाराबंकी की बेलहरा नगर पंचायत में एक बेहद शर्मनाक और अमानवीय मामला सामने आया है। नगर पंचायत में चौकीदार के पद पर कार्यरत रहे स्वर्गीय मो. शहीद की विधवा हमीदा ने आरोप लगाया है कि पति की मृत्यु के बाद बकाया वेतन और पीएफ के भुगतान के लिए जब उन्होंने संपर्क किया, तो चेयरमैन प्रतिनिधि और एक ठेकेदार ने उनसे ₹30,000 की घूस मांगी। घूस देने से इनकार करने पर उन्हें भद्दी गालियाँ दी गईं, धक्का देकर भगा दिया गया, और जान से मारने की धमकी भी दी गई।
मृत पति का ₹1.40 लाख बकाया, विधवा दर-दर भटकने को मजबूर
मोहल्ला सौरंगा वार्ड नंबर 12, नगर पंचायत बेलहरा की स्थायी निवासी हमीदा ने जिलाधिकारी व एसपी को दिए अपने प्रार्थना पत्र में बताया है कि उनके पति मो. शहीद नगर पंचायत में चौकीदार थे, जिनकी मृत्यु सेवा के दौरान 19 मई 2024 को हो गई थी। पति की मृत्यु के बाद, उनका 8 महीने का बकाया वेतन और पीएफ (₹60,000) तथा 10,000 रुपये मासिक के हिसाब से 8 महीने का वेतन (₹80,000) मिलाकर कुल ₹1,40,000 बकाया है।

Barabanki चेयरमैन प्रतिनिधि अयाज़ खान पर गाली-गलौज और जान से मारने की धमकी का आरोप, SP से न्याय की गुहार।

हमीदा ने आरोप लगाया है कि जब उन्होंने अपने मृतक पति की इस बकाया धनराशि के भुगतान के लिए चेयरमैन प्रतिनिधि अयाज़ खान से संपर्क किया, तो उन्होंने ₹20,000 और ठेकेदार ने ₹10,000 की घूस मांगी। हमीदा का कहना है कि यह चुनावी रंजिश का परिणाम है।
घूस न देने पर गाली-गलौज और जान से मारने की धमकी
विधवा हमीदा ने जब इतनी बड़ी रकम घूस के तौर पर देने से इनकार किया, तो चेयरमैन प्रतिनिधि और ठेकेदार ने कथित तौर पर उन्हें भद्दी-भद्दी गालियाँ दीं, धक्का देकर भगा दिया। इसके साथ ही उन्हें जान से मारने की धमकी भी दी गई। हमीदा के अनुसार, उनसे कहा गया, “दुबारा बकाया मृतक पति के रुपये भुगतान हेतु बात करने आयी तो जान से मारकर गायब करवा दूँगा, किसी को पता भी नही चलेगा, हमारी ऊँची पकड़ है, हम लोगो का कुछ नही होगा।”
हमीदा ने बताया है कि वह इस घटना से काफी परेशान हैं और अपने मृतक पति का कोई भुगतान न मिल पाने के कारण भूखों मरने की कगार पर हैं। उनके परिवार के भरण-पोषण के भी लाले पड़े हैं। इसी वजह से उन्होंने जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक को प्रार्थना पत्र देकर न्याय की गुहार लगाई है।
आरोपों को लेकर क्या बोले चेयरमैन प्रतिनिधि
वही इस संबंध में चेयरमैन प्रतिनिधि अयाज खान ने बताया कि कर्मचारियों का जो भी भुगतान है वो फर्म को किया जाता है। अगर उनका पैसा बाकी है तो फर्म के खिलाफ कार्रवाई करे। रही बात घूस मांगने की तो यह सरासर झूठा आरोप लगाया जा रहा है।
रिपोर्ट – नीरज निगम

यह भी पढ़ें..

Barabanki Express
Author: Barabanki Express

शहर की हर गली से लेकर राजनीतिक गलियारों तक, शिक्षा से लेकर स्वास्थ्य तक, और अपराध से लेकर समाज सेवा तक – बाराबंकी एक्सप्रेस लेकर आता है पल-पल की सच्ची और विश्वसनीय ख़बरें। हमारा मिशन है, आपकी आवाज़ बनना, आपकी समस्याओं को उठाना और आपको अपने शहर के हर पहलू से अवगत कराना। ज़मीनी रिपोर्टिंग और निष्पक्ष पत्रकारिता के साथ, बाराबंकी एक्सप्रेस है आपकी जानकारी का सच्चा साथी।

यह भी पढ़ें  Barabanki: शादी के मंडप में नशे में धुत युवक-युवतियों का तांडव, आरोपी ने खुद को बताया पूर्व मंत्री अरविन्द सिंह गोप का पुत्र...Video

और पढ़ें

error: Content is protected !!