बाराबंकी के देवां में पति-पत्नी के शव कमरे में मिले, 4 साल का बेटा अनाथ। परिवारिक कलह और पूर्व में पुलिस कार्रवाई के बावजूद दुखद अंत। पुलिस जांच में जुटी।
बाराबंकी, उत्तर प्रदेश।
बाराबंकी के देवां कोतवाली क्षेत्र के गोपालपुर गाँव में शनिवार (27 जुलाई 2025) सुबह एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहाँ एक पति और पत्नी के शव उनके कमरे में संदिग्ध परिस्थितियों में पाए गए। इस घटना से पूरे गाँव में हड़कंप मच गया है और एक 4 साल का मासूम बेटा राज अनाथ हो गया है। पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है।
कमरे में कुंडी लगी थी, अंदर मिले पति-पत्नी के शव
देवां कोतवाली क्षेत्र के मलूकपुर गाँव के रहने वाले मृतका के भाई सुरेश चंद्र सोनी ने बताया कि उनकी बहन मुन्नी देवी (27) की शादी 13 फरवरी 2020 को गोपालपुर गाँव के राजू उर्फ रोहित कुमार सोनी (28) से हुई थी। शादी के बाद से ही परिवार में अक्सर कलह रहती थी।
सुरेश चंद्र को शनिवार सुबह फोन से सूचना मिली कि उनकी बहन मुन्नी देवी और जीजा राजू उर्फ रोहित कुमार सोनी के शव उनके कमरे में पड़े हैं। परिवार के लोग जब गोपालपुर गाँव पहुँचे, तो उन्हें पता चला कि सुबह काफी देर तक कमरे का दरवाज़ा अंदर से बंद था। जब परिजनों ने कुंडी खुलवाकर देखा, तो दोनों के शव कमरे की फर्श पर पड़े हुए थे।
विवादों भरा था रिश्ता, पति के खिलाफ हुई थी पुलिस कार्रवाई
जांच में सामने आया है कि मुन्नी का शव कमरे में साड़ी के फंदे से लटका हुआ मिला है, जबकि पति राजू का मृत शरीर कमरे के अंदर ही ज़मीन पर पड़ा था। यह भी पता चला है कि पति रोहित उर्फ राजू के साथ विवाद के चलते मुन्नी पिछले तीन साल से अपने मायके में रह रही थी। वह लगभग दो महीने पहले ही ससुराल गोपालपुर आई थी, लेकिन इस दौरान भी दोनों के बीच लगातार विवाद चल रहा था।

सूत्रों के अनुसार, घटना से ठीक एक दिन पहले पति-पत्नी के बीच फिर से बड़ा झगड़ा हुआ था, जिसके बाद पुलिस ने रोहित उर्फ राजू के खिलाफ शांति भंग के आरोप में धारा 151 के तहत कार्रवाई भी की थी।
पुलिस ने शुरू की जांच, पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार
देवां कोतवाली प्रभारी अजय कुमार त्रिपाठी ने इस मामले पर प्रतिक्रिया देते हुए बताया कि प्रथम दृष्टया यह मामला आत्महत्या से जुड़ा लग रहा है। परिजनों ने भी किसी को आरोपित नहीं किया है। हालांकि, उन्होंने स्पष्ट किया कि सही स्थिति पोस्टमार्टम (PM) रिपोर्ट आने के बाद ही साफ हो पाएगी।
मृतका के भाई की सूचना पर पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और घटना के हर पहलू की गहनता से जांच कर रही है। इस हृदय विदारक घटना ने गाँव में शोक का माहौल बना दिया है, और हर कोई यह जानने को उत्सुक है कि आखिर ऐसी क्या वजह रही होगी, जिसके कारण इस जोड़े ने यह भयानक कदम उठाया।
रिपोर्ट – मंसूफ अहमद

यह भी पढ़ें..
-
Barabanki: दोस्तो के साथ ‘गंदा काम’ करने को कहता है पति, मना करने पर लात-घूंसो और बेल्ट से करता है पिटाई; एसपी को एप्लिकेशन देकर महिला ने बयां किया अपना दर्द
-
Barabanki: नाबालिग बेटी से छेड़छाड़ के आरोपी पर मेहरबान पुलिस, SP से गुहार के बाद भी नहीं मिला इंसाफ; पीड़ित पिता का आरोप — “तहरीर बदलने का दबाव बना रही पुलिस”
-
Barabanki: चोरी छिपे ‘लव मैरिज’ कर नई पत्नी के साथ रह रहा था मेडिकल स्टोर संचालक, भनक लगते ही पत्नी ने मार दी ‘रेड’, जमकर हुई मारपीट; फूटा प्रेमिका का सिर, घंटों चला हाईवोल्टेज ड्रामा
Author: Barabanki Express
शहर की हर गली से लेकर राजनीतिक गलियारों तक, शिक्षा से लेकर स्वास्थ्य तक, और अपराध से लेकर समाज सेवा तक – बाराबंकी एक्सप्रेस लेकर आता है पल-पल की सच्ची और विश्वसनीय ख़बरें। हमारा मिशन है, आपकी आवाज़ बनना, आपकी समस्याओं को उठाना और आपको अपने शहर के हर पहलू से अवगत कराना। ज़मीनी रिपोर्टिंग और निष्पक्ष पत्रकारिता के साथ, बाराबंकी एक्सप्रेस है आपकी जानकारी का सच्चा साथी।
856
















