Barabanki: मामूली सी बात पर दबंगों ने जमकर चलाए लाठी डंडे और धारदार हथियार, चार घायल, एक की हालत नाजुक

 

बाराबंकी के रसौली गांव में एम्बुलेंस की तेज रफ्तार का विरोध करने पर युवक पर हमला, चार लोग घायल, एक की हालत गंभीर। पुलिस जांच में जुटी।


बाराबंकी, उत्तर प्रदेश।
यूपी के बाराबंकी जिले में तेज रफ्तार एम्बुलेंस चलाने का विरोध करना एक स्थानीय युवक को भारी पड़ गया। विरोध से नाराज़ एम्बुलेंस चालक ने अपने साथियों के साथ मिलकर लाठी-डंडों और धारदार हथियारों से हमला कर दिया। इस हमले में चार लोग घायल हुए, जिनमें एक की हालत गंभीर बताई जा रही है।
क्या है मामला?
घटना थाना सफदरगंज क्षेत्र के ग्राम रसौली की है, जहाँ बुधवार देर शाम लखनऊ निवासी प्राइवेट एम्बुलेंस चालक अरशद, जो अक्सर गांव आता-जाता रहता है, ने गांव के अंदर एम्बुलेंस को अत्यधिक तेज रफ्तार से चलाया।
गांव के ही मोहम्मद इमरान पुत्र मोहम्मद अंसार ने इसका विरोध किया। इस पर दोनों के बीच कहासुनी हो गई। स्थिति बिगड़ती देख ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले को शांत कराया।
अगले दिन हुआ जानलेवा हमला
हालांकि मामला यहीं नहीं रुका। गुरुवार दोपहर अरशद तीन एम्बुलेंस और एक कार में सवार होकर एक दर्जन से अधिक साथियों के साथ गांव लौटा और मोहम्मद इमरान पर हमला कर दिया।
लाठी-डंडों और धारदार हथियारों से हमले की खबर मिलते ही मोहम्मद तारिक, जुबैर, एजाज और असगर इमरान को बचाने पहुंचे, लेकिन हमलावरों ने उन पर भी बेरहमी से हमला कर दिया।

घायलों की हालत गंभीर, एक की स्थिति चिंताजनक
हमले में इमरान और जुबैर के सिर फट गए, जबकि मोहम्मद तारिक व अन्य को भी गंभीर चोटें आईं। घायलों को प्राथमिक उपचार के लिए बड़ागांव सीएचसी भेजा गया, जहां से गंभीर हालत में दो घायलों को जिला अस्पताल रेफर किया गया।

घायल मोहम्मद तारिक की तहरीर पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
????️‍♂️ पुलिस कर रही है जांच
पुलिस का कहना है कि मामले में तहरीर के आधार पर एफआईआर दर्ज कर ली गई है। हमलावरों की पहचान और गिरफ्तारी के प्रयास तेज़ कर दिए गए हैं। गांव में तनाव को देखते हुए पुलिस बल की तैनाती भी की गई है।
रिपोर्ट – मंसूफ अहमद / उस्मान 

यह भी पढ़ें..

???? #बाराबंकी एम्बुलेंस हमला, #ग्राम रसौली लाठी-डंडा हमला, #बाराबंकी क्राइम न्यूज़, #तेज रफ्तार वाहन विवाद, #यूपी ग्रामीण झगड़ा

Barabanki Express
यह भी पढ़ें  Barabanki: शादी के मंडप में नशे में धुत युवक-युवतियों का तांडव, आरोपी ने खुद को बताया पूर्व मंत्री अरविन्द सिंह गोप का पुत्र...Video
Author: Barabanki Express

शहर की हर गली से लेकर राजनीतिक गलियारों तक, शिक्षा से लेकर स्वास्थ्य तक, और अपराध से लेकर समाज सेवा तक – बाराबंकी एक्सप्रेस लेकर आता है पल-पल की सच्ची और विश्वसनीय ख़बरें। हमारा मिशन है, आपकी आवाज़ बनना, आपकी समस्याओं को उठाना और आपको अपने शहर के हर पहलू से अवगत कराना। ज़मीनी रिपोर्टिंग और निष्पक्ष पत्रकारिता के साथ, बाराबंकी एक्सप्रेस है आपकी जानकारी का सच्चा साथी।

और पढ़ें

error: Content is protected !!