Barabanki:
बाराबंकी के हैदरगढ़ में चोरों ने घर में घुसकर महिला पर हमला किया और अलमारी व बक्से का ताला तोड़कर लाखों के जेवरात व नकदी चोरी कर ली। पुलिस घटना को संदिग्ध मानकर जांच में जुटी।

बाराबंकी (उत्तर प्रदेश)।
ज़िले के हैदरगढ़ कोतवाली क्षेत्र में एक सनसनीखेज चोरी की वारदात ने लोगों को दहला दिया। अज्ञात चोर रात में घर में घुसकर अलमारी और बक्से का ताला तोड़कर लाखों रुपए के जेवरात और नकदी चोरी कर ले गए। चोरी का विरोध करने पर चोरों ने महिला पर लोहे की रॉड से हमला कर दिया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल होकर बेहोश हो गई। महिला को सीएचसी हैदरगढ़ में भर्ती कराया गया है।
जीने के रास्ते घर में घुसे चोर
मिली जानकारी के अनुसार, घटना हैदरगढ़ कस्बे के ठाकुरद्वारा वार्ड निवासी अमित कुमार पुत्र अयोध्या प्रसाद के घर की है। पीड़ित ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि रविवार देर रात वह परिवार के साथ घर में सो रहा था। सुबह करीब 4 बजे अज्ञात चोर जीने के रास्ते से घर के अंदर दाखिल हो गए।
इसी दौरान बाथरूम के लिए उठी उनकी पत्नी ने चोरों को देख लिया और शोर मचाने का प्रयास किया। तभी चोरों ने उस पर लोहे की रॉड से हमला कर दिया और कथित तौर पर नशीला पदार्थ सुंघाकर बेहोश कर दिया।
लाखों के जेवरात और नकदी चोरी
वारदात को अंजाम देने के बाद चोर कमरे में रखी अलमारी और बक्से का ताला तोड़कर सोने-चांदी के लाखों रुपए के जेवरात और नगदी लेकर फरार हो गए।
घटना को संदिग्ध बताने में जुटी पुलिस
पीड़ित अमित कुमार ने तत्काल डायल 112 पर सूचना दी। मौके पर कोतवाल और चौकी प्रभारी पहुंचकर जांच पड़ताल की और पीड़ित के बयान दर्ज किए। हालांकि पुलिस इस पूरे मामले को संदिग्ध मान रही है और चोरी की घटना की पुष्टि करने से इनकार कर रही है।
मोहल्ले में दहशत का माहौल
इस वारदात के बाद क्षेत्र में दहशत का माहौल है। लोग रात के समय सुरक्षा व्यवस्था और पुलिस गश्त पर सवाल खड़े कर रहे हैं। वहीं पीड़ित परिवार का कहना है कि घटना के पीछे संगठित गिरोह का हाथ हो सकता है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।
रिपोर्ट – मंसूफ अहमद
यह भी पढ़ें..
-
Barabanki: आरोपी लेखपाल को ही बना दिया ‘जांच अधिकारी’, अधिकारियों की लापरवाही से जनसुनवाई पोर्टल मजाक बना
-
Barabanki: ‘बाप की बपौती’ समझकर सरकारी ज़मीने बेच रहा भू माफिया बाबा पठान, ध्वस्तीकरण आदेश को मुंह चिढ़ा रही ‘अवैध’ हीरो एजेंसी – दबंगों और रसूखदारों के सामने घुटनों पर पुलिस-प्रशासन ?
-
Barabanki: इधर खाते में आई लाखों की रकम, उधर दरवाज़े पर पुलिस ने दी दस्तक; कमीशन की लालच में बुरा फंसे दंपति, पढ़ें पूरा मामला
-
Barabanki: भाजपा नेता पर गौवंशीय पशुओं की तस्करी के आरोप में FIR, तस्करों के पास मिला सरकारी कैटल कैचर वाहन, मचा बवाल
-
Barabanki: पूर्व भाजपा मंडल उपाध्यक्ष को मिली मौत की धमकी, दीवार पर चस्पा हुआ खौफनाक पोस्टर, गांव में हड़कंप
Author: Barabanki Express
शहर की हर गली से लेकर राजनीतिक गलियारों तक, शिक्षा से लेकर स्वास्थ्य तक, और अपराध से लेकर समाज सेवा तक – बाराबंकी एक्सप्रेस लेकर आता है पल-पल की सच्ची और विश्वसनीय ख़बरें। हमारा मिशन है, आपकी आवाज़ बनना, आपकी समस्याओं को उठाना और आपको अपने शहर के हर पहलू से अवगत कराना। ज़मीनी रिपोर्टिंग और निष्पक्ष पत्रकारिता के साथ, बाराबंकी एक्सप्रेस है आपकी जानकारी का सच्चा साथी।
















