Barabanki: महिला टोलकर्मी ने सहकर्मियों पर लगाया छेड़छाड़ और उत्पीड़न का आरोप, पुलिस मामले की जांच में जुटी

 


बाराबंकी, उत्तर प्रदेश।
लखनऊ-बहराइच राष्ट्रीय राजमार्ग स्थित शहाबपुर टोल प्लाजा पर तैनात एक महिला टोलकर्मी ने अपने दो सहकर्मियों पर गंभीर आरोप लगाते हुए मसौली थाना पुलिस को शिकायत पत्र सौंपा है। महिला कर्मचारी ने आरोप लगाया है कि उसके साथ छेड़छाड़, मानसिक और शारीरिक उत्पीड़न किया जा रहा है, साथ ही मोबाइल पर बात करने के लिए दबाव भी बनाया जा रहा है।
छह वर्षों से कर रही है सेवा, अब हो रही परेशान
प्राप्त जानकारी के अनुसार, पीड़िता बीते छह वर्षों से टोल प्लाजा पर टीसी (टोल कलेक्टर) के पद पर कार्यरत है। अपनी लिखित शिकायत में उसने आरोप लगाया है कि उसी टोल प्लाजा पर कार्यरत अभिषेक भार्गव और नरेंद्र परमार नामक दो सहकर्मी लगातार उसे मानसिक रूप से प्रताड़ित कर रहे हैं और शारीरिक छेड़छाड़ जैसी आपत्तिजनक हरकतें भी कर चुके हैं।
पीड़िता ने यह भी बताया कि आरोपी मोबाइल पर बातचीत करने का दबाव बना रहे हैं और मना करने पर कार्यस्थल पर काम के दौरान तनावपूर्ण माहौल पैदा करते हैं।

पुलिस ने जांच का दिया आश्वासन
महिला टोलकर्मी की शिकायत पर मसौली थाना पुलिस ने जांच की प्रक्रिया प्रारंभ कर दी गई है। थाना प्रभारी ने बताया कि “शिकायत की जांच की जा रही है, दोषी पाए जाने पर उचित कार्रवाई की जाएगी।”
कार्यस्थल पर महिलाओं की सुरक्षा पर फिर उठे सवाल
इस घटना ने टोल प्लाजा जैसे संवेदनशील और निगरानी वाले स्थानों पर महिला कर्मचारियों की सुरक्षा को लेकर सवाल खड़े कर दिए हैं। अगर महिला कर्मचारी कार्यस्थल पर भी खुद को सुरक्षित महसूस नहीं कर पा रही है, तो यह न सिर्फ प्रशासनिक लापरवाही है बल्कि कार्यस्थल नीति (Workplace Ethics) पर भी बड़ा सवाल है।
रिपोर्ट – नूर मोहम्मद

यह भी पढ़ें..

Barabanki Express
Author: Barabanki Express

शहर की हर गली से लेकर राजनीतिक गलियारों तक, शिक्षा से लेकर स्वास्थ्य तक, और अपराध से लेकर समाज सेवा तक – बाराबंकी एक्सप्रेस लेकर आता है पल-पल की सच्ची और विश्वसनीय ख़बरें। हमारा मिशन है, आपकी आवाज़ बनना, आपकी समस्याओं को उठाना और आपको अपने शहर के हर पहलू से अवगत कराना। ज़मीनी रिपोर्टिंग और निष्पक्ष पत्रकारिता के साथ, बाराबंकी एक्सप्रेस है आपकी जानकारी का सच्चा साथी।

यह भी पढ़ें  Barabanki: एसडीओ के नेतृत्व में कैंप का आयोजन, 25 उपभोक्ताओं ने कराया पंजीकरण; ₹1.5 लाख राजस्व की हुई वसूली

और पढ़ें

error: Content is protected !!