Barabanki: महादेवा महोत्सव के चौथे दिन बॉलीबुड सिंगर अभिषेक राजपूत के सुरों ने लगाए चार चांद

 

रामनगर-बाराबंकी।
महादेवा महोत्सव के चौथे दिन सांस्कृतिक कार्यक्रमों की श्रृंखला में मुंबई के फेमस बॉलीबुड सिंगर अभिषेक राजपूत ने एक से बढ़कर एक बॉलीवुड गीतों की प्रस्तुतियां देकर चार चांद लगा दिए। बॉलीबुड सिंगर अभिषेक राजपूत ने अपने कार्यक्रम की शुरुआत, तेरे मस्त-मस्त दो नैन गीत से की।  इसके बाद, हमका पीनी है, गीत की प्रस्तुति दी।फिर उन्होंने सूफ़ी गीत रस्के कमर, छाप तिलक सब, दमादम मस्त कलंदर की शानदार प्रस्तुति देकर माहौल को सूफ़ियाना बना दिया। इसके बाद, अफ़ग़ान जलेबी, काली-काली जुल्फों के फंदे ना डालो और पिया रे पिया, बुलेया, सैयोनी, कमरिया, चलाओ न नैनों से बाण रे, गंदी बात, साड़ी के फाल सा, तूने मारी इंट्री आदि सहित अनेक गीतों पर श्रोताओं की खूब वाहवाही लूटी।
रिपोर्ट – निरंकार त्रिवेदी

यह भी पढ़े :  Barabanki: तेज तर्रार जिलाधिकारी से शिकायत करना पड़ा भारी, नाराज़ ग्राम प्रधान ने गुर्गों के साथ मिलकर शिकायतकर्ता को पीटा

Barabanki Express
Author: Barabanki Express

शहर की हर गली से लेकर राजनीतिक गलियारों तक, शिक्षा से लेकर स्वास्थ्य तक, और अपराध से लेकर समाज सेवा तक – बाराबंकी एक्सप्रेस लेकर आता है पल-पल की सच्ची और विश्वसनीय ख़बरें। हमारा मिशन है, आपकी आवाज़ बनना, आपकी समस्याओं को उठाना और आपको अपने शहर के हर पहलू से अवगत कराना। ज़मीनी रिपोर्टिंग और निष्पक्ष पत्रकारिता के साथ, बाराबंकी एक्सप्रेस है आपकी जानकारी का सच्चा साथी।

यह भी पढ़ें  Barabanki: एसडीओ के नेतृत्व में कैंप का आयोजन, 25 उपभोक्ताओं ने कराया पंजीकरण; ₹1.5 लाख राजस्व की हुई वसूली

और पढ़ें

error: Content is protected !!