Barabanki:
बाराबंकी की मसौली पुलिस ने साइबर ठगी के शिकार व्यक्ति को ₹1.13 लाख की रकम वापस दिलाई, फेसबुक विज्ञापन के झांसे में आकर गंवाई थी ₹1.13 लाख की रकम।

बाराबंकी, उत्तर प्रदेश।
ज़िले की मसौली थाना पुलिस ने साइबर अपराध के एक मामले में बड़ी सफलता हासिल की है। पुलिस की साइबर टीम ने ठगी के शिकार व्यक्ति के बैंक खाते में ₹1,13,700 रुपये की ठगी गई राशि वापस कराने में कामयाबी पाई है।
शुक्रवार को मसौली थाने में आयोजित कार्यक्रम के दौरान प्रभारी निरीक्षक अमित प्रताप सिंह ने पीड़ित को ठगी की रकम वापस मिलने का प्रमाण पत्र सौंपा। यह घटना साइबर अपराध के बढ़ते मामलों के बीच पुलिस की त्वरित और प्रभावी कार्रवाई का उदाहरण पेश करती है।
फेसबुक विज्ञापन के झांसे में आकर गंवाए थे ₹1.13 लाख
थाना क्षेत्र के ग्राम बांसा निवासी अबू सुफियान कुरैशी पुत्र हाफिज जमील अहमद ने वर्ष 2023 में फेसबुक पर “घर बैठे रुपए कमाने की नौकरी” का एक विज्ञापन देखा था।
उन्होंने उस विज्ञापन में दिए गए WhatsApp लिंक पर क्लिक किया, जिसके बाद उनके बैंक खाते से कुल ₹1,13,700 रुपये की ठगी कर ली गई।
अबू सुफियान ने इस साइबर ठगी की शिकायत मसौली थाने में दर्ज कराई। शुरूआती जांच में उन्हें केवल ₹700 रुपये वापस मिल पाए थे, जबकि शेष ₹1.13 लाख का कोई पता नहीं चला।
सक्रिय साइबर टीम ने दिलाई सफलता
मसौली थाना पुलिस की साइबर टीम ने मामले की गहराई से जांच करते हुए विभिन्न बैंकों और पेमेंट गेटवे से संपर्क किया। कई तकनीकी प्रयासों और फॉलोअप के बाद टीम को सफलता मिली और ठगी गई पूरी राशि पीड़ित के खाते में वापस करा दी गई।
इस दौरान प्रभारी निरीक्षक अमित प्रताप सिंह, अतिरिक्त प्रभारी निरीक्षक सनत कुमार मिश्र, उपनिरीक्षक अभय गुप्ता, कंप्यूटर ऑपरेटर करूणेन्द्र पटेल, महिला आरक्षी राधिका द्विवेदी, और आरक्षी आकाश मौर्या की अहम भूमिका रही।
पीड़ित अबू सुफियान ने पूरी रकम वापस मिलने पर पुलिस टीम के प्रति आभार व्यक्त किया और कहा कि इस कार्रवाई से जनता का पुलिस पर विश्वास और मजबूत हुआ है।
साइबर ठगी के खिलाफ पुलिस की अपील
थाना प्रभारी ने लोगों से अपील की है कि वे सोशल मीडिया या ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर दिए गए किसी भी संदिग्ध लिंक या विज्ञापन पर क्लिक न करें।
साथ ही कहा कि किसी भी प्रकार की ऑनलाइन ठगी की स्थिति में तुरंत 1930 हेल्पलाइन नंबर या साइबर क्राइम पोर्टल पर शिकायत दर्ज कराएं ताकि कार्रवाई समय पर की जा सके।
रिपोर्ट – नूर मोहम्मद
यह भी पढ़ें..
-
Barabanki: ‘बाप की बपौती’ समझकर सरकारी ज़मीने बेच रहा भू माफिया बाबा पठान, ध्वस्तीकरण आदेश को मुंह चिढ़ा रही ‘अवैध’ हीरो एजेंसी – दबंगों और रसूखदारों के सामने घुटनों पर पुलिस-प्रशासन ?
-
Barabanki: कागज़ों में सिमटा कानून, अजगर के साथ ‘शिवतांडव’ करने वाले युवक पर कार्रवाई का साहस नहीं जुटा सका वन विभाग और जिला प्रशासन
-
CJI बी.आर. गवई पर हमले की कोशिश, वकील ने भरी अदालत में जूता फेंकने का किया प्रयास — बोला “भारत सनातन धर्म के अपमान को बर्दाश्त नहीं करेगा।”
Author: Barabanki Express
शहर की हर गली से लेकर राजनीतिक गलियारों तक, शिक्षा से लेकर स्वास्थ्य तक, और अपराध से लेकर समाज सेवा तक – बाराबंकी एक्सप्रेस लेकर आता है पल-पल की सच्ची और विश्वसनीय ख़बरें। हमारा मिशन है, आपकी आवाज़ बनना, आपकी समस्याओं को उठाना और आपको अपने शहर के हर पहलू से अवगत कराना। ज़मीनी रिपोर्टिंग और निष्पक्ष पत्रकारिता के साथ, बाराबंकी एक्सप्रेस है आपकी जानकारी का सच्चा साथी।
















