
बाराबंकी-यूपी।
बाराबंकी में गांव के ही मंदिर में प्रसाद चढ़ाने गयी एक 22 वर्षीय युवती के अपहरण का मामला सामने आया है। इस मामले में परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने युवती के ही एक रिश्तेदार समेत तीन लोगों के खिलाफ अपहरण का मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस आरोपियों की गिरफ्तारी व युवती की बरामदगी के प्रयास कर रही है।
बदोसराय कोतवाली क्षेत्र के एक गांव निवासी पीड़िता के भाई ने थाने में दी तहरीर में बताया कि 21 मार्च की दोपहर करीब 3 बजे उसकी 22 वर्षीय बहन गांव के ही मंदिर में प्रसाद चढ़ाने गई थी। इस दौरान मोहम्मदपुर खाला थाना क्षेत्र के एक गांव का रहने वाला उनका रिश्तेदार सुनील अपने भाई सोनू और एक अन्य साथी मुकेश के साथ मिलकर उसे बहला-फुसलाकर भगा ले गया है। युवक के मुताबिक उसकी बहन अपने साथ एक मोबाइल फोन, 50 हजार रुपये नकद और कुछ जेवरात भी ले गई है। काफी खोजबीन के बाद भी युवती का कहीं पता नहीं चलने पर परिवार ने 26 मार्च को थाने में शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है और युवती की बरामदगी और आरोपियों की गिरफ्तारी के प्रयास कर रही हैं।
रिपोर्ट – मन्सूफ अहमद
Author: Barabanki Express
शहर की हर गली से लेकर राजनीतिक गलियारों तक, शिक्षा से लेकर स्वास्थ्य तक, और अपराध से लेकर समाज सेवा तक – बाराबंकी एक्सप्रेस लेकर आता है पल-पल की सच्ची और विश्वसनीय ख़बरें। हमारा मिशन है, आपकी आवाज़ बनना, आपकी समस्याओं को उठाना और आपको अपने शहर के हर पहलू से अवगत कराना। ज़मीनी रिपोर्टिंग और निष्पक्ष पत्रकारिता के साथ, बाराबंकी एक्सप्रेस है आपकी जानकारी का सच्चा साथी।
801
















