Barabanki: भीषण हादसे में कुवैत से आ रहे पति को लेने एयरपोर्ट जा रही महिला व ड्राइवर की दर्दनाक मौत, 6 गंभीर घायल

 


बाराबंकी-यूपी ।
यूपी के बाराबंकी जिले में गुरुवार की भोर करीब 5 बजे एक भीषण सड़क हादसा हो गया। लखनऊ-बहराइच हाइवे पर सामने से आ रही बोलेरों गाड़ी में टक्कर मारने के बाद तेज रफ्तार डंपर हाइवे किनारे एक मकान में घुस गया। इस हादसे में कुवैत से आ रहे पति को लेने एयरपोर्ट जा रही महिला व बोलेरो के ड्राइवर की मौक़े पर मौत हो गयी। जबकि बोलेरो में सवार परिवार के अन्य लोग व डंपर का खलासी समेत 6 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। जिनमे गंभीर रूप से घायल चार लोगो को जिला अस्पताल रेफर किया गया है। मौके पर पहुंची पुलिस मृतकों के शवों को पीएम के लिए भेज अग्रिम कार्रवाई कर रही है।

Barabanki: चोर से बरामद ज़ेवरात व नगदी का पुलिस ने कर लिया बंटवारा, आरोपी पर भी नही की कार्रवाई, शिकायत के बाद चौकी इंचार्ज लाइन हाजिर

जनपद बहराइच के थाना रिसिया अंतर्गत ग्राम आलिया बुलबुल की रहने वाली सुमैया अंसारी (28) गुरुवार की भोर कुवैत से आ रहे पति तुफैल अहमद को लेने परिवार के अन्य सदस्यों के साथ बोलेरो गाड़ी से लखनऊ एयरपोर्ट जा रही थी। लखनऊ-बहराइच हाइवे पर बाराबंकी के रामनगर थाना क्षेत्र के ग्राम दल सराय के पास सामने से आ रहे तेज रफ्तार डंपर ने बोलेरो में जोरदार टक्कर मार दिया। जिसके चलते बोलेरो के परखच्चे उड़ गए और चालक ज़मीन अली (45) पुत्र साबिर अली व सुमैया की मौके पर ही मौत हो गई। बोलेरो में सवार मोहम्मद अली (55) पुत्र रौनक अली, साजिदा (50) पत्नी मोहम्मद अली, साहिल अंसारी (06) पुत्र मोहम्मद तुफैल, रिहाना (18) पुत्री शहादत अली घायल हो गए।
फ़ोटो : पूर्व प्रधान के मकान में घुसा ट्रेलर
बोलेरो में टक्कर मारने के बाद अनियंत्रित डंपर हाइवे किनारे स्थित पूर्व प्रधान राकेश वर्मा के मकान में जा घुसा। जिससे मकान का आगे का हिस्सा व डंपर दोनों ही क्षतिग्रस्त हो गए व खलासी कमलेश (25) पुत्र राजेंद्र निवासी रामपुर खरगी थाना रामनगर गंभीर रूप से घायल हो गया। दुर्घटना के बाद सभी घायलों को उपचार के लिए रामनगर सीएससी लाया गया। जहां चार घायलों की हालत गंभीर होने पर जिला चिकित्सालय भेजा गया है, वही 6 वर्षीय साहिल का उपचार सीएससी रामनगर में जारी है। मौके पर पहुंचे परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है।

रिपोर्ट – निरंकार त्रिवेदी

यह भी पढ़ें :  Barabanki: इस बीज कम्पनी के समस्त प्रकार के बीजों की बिक्री पर लगा प्रतिबंध, बिक्री करते पकड़े जाने पर सख़्त एक्शन लेगा कृषि विभाग

Barabanki Express
यह भी पढ़ें  Barabanki: शादी के मंडप में नशे में धुत युवक-युवतियों का तांडव, आरोपी ने खुद को बताया पूर्व मंत्री अरविन्द सिंह गोप का पुत्र...Video
Author: Barabanki Express

शहर की हर गली से लेकर राजनीतिक गलियारों तक, शिक्षा से लेकर स्वास्थ्य तक, और अपराध से लेकर समाज सेवा तक – बाराबंकी एक्सप्रेस लेकर आता है पल-पल की सच्ची और विश्वसनीय ख़बरें। हमारा मिशन है, आपकी आवाज़ बनना, आपकी समस्याओं को उठाना और आपको अपने शहर के हर पहलू से अवगत कराना। ज़मीनी रिपोर्टिंग और निष्पक्ष पत्रकारिता के साथ, बाराबंकी एक्सप्रेस है आपकी जानकारी का सच्चा साथी।

और पढ़ें

error: Content is protected !!