Barabanki: भारत सरकार के अधिकारियों ने रिलायंस इंडस्ट्रीज में स्थापित कंप्रेस्ड बायोगैस प्लांट का किया निरीक्षण

 


बाराबंकी-यूपी।
नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा मंत्रालय भारत सरकार की सचिव सुश्री निधी खरे, सुश्री सुमन चंद्रा निदेशक MNRE एवं संयुक्त सचिव भारत सरकार एवं निदेशक यूपीनेडा तथा मुख्य विकास अधिकारी अन्ना सुदन, अपर जिलाधिकारी अरुण कुमार सिंह द्वारा गुरुवार को संयुक्त रूप से ग्राम चंदौली देवा रोड स्थित रिलायंस इंडस्ट्रीज में स्थापित 20 टन कंप्रेस्ड बायोगैस सयंत्र का निरीक्षण कर प्लांट के सम्बंध में विस्तार से जानकारी प्राप्त की गयी।

Barabanki: अधूरी लव स्टोरी का दर्दनाक अंत! एक ही पेड़ पर फांसी लगाकर हिंदू प्रेमी और मुस्लिम प्रेमिका ने दी जान, मामले की छानबीन में जुटी पुलिस

रिलायंस इंडस्ट्री के राजेश मोहन ने प्लांट के संबंध में जानकारी देते हुए बताया की इस प्लांट में प्रतिदिन 20 टन कंप्रेस्ड बायोगैस (CBG) उत्पादित करने की छमता है। सीबीजी उत्पादन में किसानो के खेतो की पराली, गोबर तथा चीनी मिल के खोई आदि का प्रयोग कर सीबीजी का उत्पादन किया जा रहा है। इससे किसानो से पराली आदि का क्रय किया जा रहा है। निदेशक यूपीनेडा द्वारा अवगत कारया गया कि इस संयंत्र पर जैव ऊर्जा नीति 2022 के अंतर्गत रु 75 लाख प्रति टन के हिसाब से सब्सिडी भारत सरकार द्वारा प्रदान की जाती है। उन्होंने बताया कि बाराबंकी जिले में इस संयंत्र के स्थापित होने से स्थानीय लोगो को रोजगार के अच्छे अवसर मिलेंगे।

रिपोर्ट – मन्सूफ अहमद
Barabanki Express
Author: Barabanki Express

शहर की हर गली से लेकर राजनीतिक गलियारों तक, शिक्षा से लेकर स्वास्थ्य तक, और अपराध से लेकर समाज सेवा तक – बाराबंकी एक्सप्रेस लेकर आता है पल-पल की सच्ची और विश्वसनीय ख़बरें। हमारा मिशन है, आपकी आवाज़ बनना, आपकी समस्याओं को उठाना और आपको अपने शहर के हर पहलू से अवगत कराना। ज़मीनी रिपोर्टिंग और निष्पक्ष पत्रकारिता के साथ, बाराबंकी एक्सप्रेस है आपकी जानकारी का सच्चा साथी।

यह भी पढ़ें  Barabanki: अधीक्षण अभियंता ने बिजली बिल राहत योजना का किया शुभारंभ, ₹5.85 लाख राजस्व वसूली; 2 बकायेदारों के काटे कनेक्शन

और पढ़ें

error: Content is protected !!