Barabanki: भाकियू ‘टिकैत’ का 14वां सामूहिक विवाह समारोह सम्पन्न, मंत्रोच्चारण और कुरआन की आयतों के बीच 117 जोड़ों ने लिया जीवनभर साथ निभाने का संकल्प

Barabanki:

बाराबंकी में भाकियू टिकैत द्वारा आयोजित 14वें सामूहिक विवाह समारोह में 117 जोड़ों ने विवाह किया और 4 निकाह सम्पन्न हुए। नरेश टिकैत ने दिया आशीर्वाद।

Barabanki

बाराबंकी, उत्तर प्रदेश।

भारतीय किसान यूनियन (टिकैत) द्वारा गुरुवार को नवीन गल्ला मंडी परिसर में आयोजित 14वां सामूहिक विवाह व निकाह समारोह सकुशल सम्पन्न हो गया। इस भव्य आयोजन में 117 जोड़ों ने सात फेरे लिए और जीवनभर साथ निभाने का संकल्प लिया। वहीं, कार्यक्रम के दौरान चार जोड़ों का निकाह भी सम्पन्न हुआ।

 

नरेश टिकैत ने किया शुभारम्भ

कार्यक्रम का शुभारम्भ भाकियू के राष्ट्रीय अध्यक्ष नरेश टिकैत ने फीता काटकर किया। उन्होंने सभी वर-वधुओं को आशीर्वाद देते हुए कहा कि ऐसे सामूहिक विवाह समारोह हर जिले में आयोजित होने चाहिए ताकि गरीब परिवारों पर बेटियों की शादी का बोझ न पड़े। इस अवसर पर राष्ट्रीय उपाध्यक्ष राजवीर सिंह जादौन समेत अन्य पदाधिकारी भी मौजूद रहे।

Barabanki: भाकियू ‘टिकैत’ का 14वां सामूहिक विवाह समारोह सम्पन्न, मंत्रोच्चारण और कुरआन की आयतों के बीच 117 जोड़ों ने लिया जीवनभर साथ निभाने का संकल्प

मंत्रोच्चारण और निकाह की रस्में

गायत्री परिवार के पुरोहितों द्वारा मंत्रोच्चारण के बीच मंडप में बैठे 117 जोड़ों का विवाह सम्पन्न कराया गया। इसके अलावा, पास बने पंडाल में चार निकाह भी सम्पन्न हुए।

  • डफ़रपुर निवासी गफूर की बेटी जीनत का निकाह दानियलपुर निवासी जुबेर से
  • सहरे आलम की पुत्री शहरोज़ का निकाह लखनऊ निवासी फैसल से
  • सूफिया बानो का निकाह चंदवासी निवासी फहीम से
  • खुशनुमा बानो सैदनपुर का निकाह सतरिख निवासी तबरेज से

 

काज़ी हाफिज अब्दुल्ला ने निकाह की रस्में पूरी कराईं।

 

मेहमानों की मौजूदगी और आशीर्वाद

इस सामूहिक विवाह समारोह में प्रदेश सरकार के खाद्य एवं रसद मंत्री सतीश चन्द्र शर्मा, एमएलसी अवनीश सिंह पटेल, सांसद तनुज पुनिया, पूर्व सांसद उपेन्द्र सिंह सहित कई जनप्रतिनिधि, भाकियू पदाधिकारी और स्थानीय गणमान्य लोग शामिल हुए। सभी ने नवविवाहित जोड़ों को आशीर्वाद देकर उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

यह भी पढ़ें  Barabanki: बिहार के जंगलराज की भेंट चढ़ी बाराबंकी की बेटी, बदमाशों ने बीच सड़क कनपटी पर गोली मारकर की हत्या

 

भोजन और उपहार की व्यवस्था

करीब ढाई घंटे तक चले इस समारोह में विवाह की सभी रस्में पूरी होने के बाद भाकियू पदाधिकारियों ने सभी जोड़ों को उपहार भेंट किए और हर्षोल्लास के बीच विदा किया। साथ ही बारातियों और मेहमानों के लिए लजीज व्यंजनों और जलपान की भी विशेष व्यवस्था की गई थी।


 

 

रिपोर्ट – मंसूफ अहमद 

यह भी पढ़ें..

Barabanki Express
Author: Barabanki Express

शहर की हर गली से लेकर राजनीतिक गलियारों तक, शिक्षा से लेकर स्वास्थ्य तक, और अपराध से लेकर समाज सेवा तक – बाराबंकी एक्सप्रेस लेकर आता है पल-पल की सच्ची और विश्वसनीय ख़बरें। हमारा मिशन है, आपकी आवाज़ बनना, आपकी समस्याओं को उठाना और आपको अपने शहर के हर पहलू से अवगत कराना। ज़मीनी रिपोर्टिंग और निष्पक्ष पत्रकारिता के साथ, बाराबंकी एक्सप्रेस है आपकी जानकारी का सच्चा साथी।

और पढ़ें

error: Content is protected !!