Barabanki:
बाराबंकी के सफदरगंज थाना क्षेत्र में दर्दनाक सड़क हादसा। भाई के गौने में मायके आयी 30 वर्षीय महिला राजकुमारी की ट्रक की चपेट में आने से मौके पर मौत। पुलिस ने ट्रक जब्त कर मुकदमा दर्ज किया।

बाराबंकी, उत्तर प्रदेश।
ज़िले के सफदरगंज थाना क्षेत्र से मंगलवार को एक दर्दनाक हादसे की खबर सामने आई है। यहां 30 वर्षीय महिला राजकुमारी उर्फ मोती की तेज रफ्तार ट्रक की चपेट में आने से मौके पर ही मौत हो गई। महिला दो दिन पहले ही अपने भाई के गौने में शामिल होने मायके आयी थी।
सड़क हादसे में दर्दनाक मौत
जानकारी के मुताबिक, घटना मंगलवार की दोपहर ग्राम परसा के पास में हुई। मृतका राजकुमारी पत्नी सुरेंद्र कुमार निवासी ग्राम कोडरी, थाना जहागीराबाद परसा चौराहे से कुछ सामान लेकर पैदल अपने घर लौट रही थी। तभी ट्रक नंबर UP 44 T 4886 ने पीछे से टक्कर मार दी। हादसे में महिला की मौके पर ही मौत हो गई।

परिवार में मचा कोहराम
राजकुमारी की मौत की सूचना मिलते ही घर में कोहराम मच गया। मृतका अपने पीछे तीन बेटियां और एक बेटा छोड़ गई है। मां की मौत की खबर सुनते ही बच्चों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया।
पुलिस की कार्रवाई
सूचना पर पहुंची सफदरगंज पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। थाना प्रभारी अमर कुमार चौरसिया ने बताया कि ट्रक को कब्जे में ले लिया गया है। मृतका के चाचा की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।
रिपोर्ट – नूर मोहम्मद
यह भी पढ़ें..
-
Barabanki: भाजपा नेता पर गौवंश तस्करी के आरोप से मचा हड़कंप, सरकारी कैटल कैचर वाहन में पकड़े गए प्रतिबंधित पशु
-
Barabanki: पूर्व भाजपा मंडल उपाध्यक्ष को मिली मौत की धमकी, दीवार पर चस्पा हुआ खौफनाक पोस्टर, गांव में हड़कंप
-
Barabanki: कार का बोनट खोलते ही भाजपा नेता के उड़े होश, अंदर बैठा मिला 7 फीट लंबा अजगर, कौतूहल का विषय बनी घटना
-
Barabanki: युवती ने थाने के गेट पर बनाई रील, वीडियो हटवाने पहुंची पुलिस को चाकू लेकर धमकाया; बोली — “वीडियो नहीं हटाऊंगी, फांसी लगा लूंगी।”
-
Barabanki: बेशकीमती सरकारी ज़मीन कब्ज़ा कर दबंगों ने बनवा डाला स्कूल, मकान और दुकान, शिकायत पर राजस्व विभाग ने शुरू की कार्रवाई
Author: Barabanki Express
शहर की हर गली से लेकर राजनीतिक गलियारों तक, शिक्षा से लेकर स्वास्थ्य तक, और अपराध से लेकर समाज सेवा तक – बाराबंकी एक्सप्रेस लेकर आता है पल-पल की सच्ची और विश्वसनीय ख़बरें। हमारा मिशन है, आपकी आवाज़ बनना, आपकी समस्याओं को उठाना और आपको अपने शहर के हर पहलू से अवगत कराना। ज़मीनी रिपोर्टिंग और निष्पक्ष पत्रकारिता के साथ, बाराबंकी एक्सप्रेस है आपकी जानकारी का सच्चा साथी।
















