Barabanki: भव्य विदाई समारोह में अंगवस्त्र, सुंदरकांड व साइकिल भेंटकर सेवानिवृत्त होमगार्ड्स को दी गयी ससम्मान विदाई

 

कोठी-बाराबंकी।
कोठी थाना परिसर में रविवार को एसएचओ संतोष कुमार सिंह की अध्यक्षता में रिटायर्ड होमगार्डस विदाई सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। इस अवसर पर इंस्पेक्टर ने उन्हें सुंदरकांड व अंगवस्त्र भेंट कर विदाई दी। साथ ही होमगार्ड जवानों के संयुक्त तत्वाधान में साइकिल भी भेंट की गई।

यह भी पढ़े :  Barabanki: सरकारी ज़मीन कब्जाने वाले रियल एस्टेट कारोबारियों पर IAS आर जगतसाई का कड़ा एक्शन, बुलडोजर से ध्वस्त करायी अवैध प्लाटिंग

रविवार को आयोजित विदाई सम्मान समारोह में पुलिस के साथ लोगों की सुरक्षा में अभिन्न योगदान देकर सेवानिवृत्त हुए आठ होमगार्ड जवानो भवानी प्रसाद, रामसिंह वर्मा, मोहम्मद यासीन, युगल किशोर, सत्यनाम कुरील, राममिलन, अशोक मिश्र, अवधेश कुमार पाण्डेय को इंस्पेक्टर कोठी संतोष कुमार सिंह, प्लाटून कमांडर उदय शंकर मिश्र, कंपनी कमांडर मनोज वर्मा व ब्लॉक ऑर्गेनाइजर सिद्धौर अखिलेश पांडेय के संयुक्त तत्वाधान में ससम्मान विदाई दी गयी। इंस्पेक्टर संतोष कुमार सिंह ने सभी को सुंदरकांड पाठ्य पुस्तक व अंगवस्त्र भेंट किया जबकि होमगार्ड जवानों के सौजन्य से उपहार स्वरूप साइकिल भेंट की गई।

इंस्पेक्टर संतोष कुमार सिंह ने बताया कि होमगार्ड जवान पुलिस विभाग की रीढ़ की हड्डी है। क्योंकि यह जवान उनके साथ लोगों की सुरक्षा में हमेशा तत्पर रहते हैं। इस मौके पर एसएसआई शिवसागर तिवारी, दरोगा विशेष कुरील व सरफराज अहमद समेत होमगार्ड आनंद त्रिपाठी, बीपी सिंह, डीके पांडेय व बच्चनलाल आदि मौजूद रहे।
रिपोर्ट – मन्सूफ़ अहमद

यह भी पढ़े :  Barabanki: आयुष्मान योजना में फर्जीवाड़ा करने वाले अस्पताल का लाइसेंस निरस्त, तीन अवैध अस्पताल व दो पैथालॉजी सीज़

Barabanki Express
Author: Barabanki Express

शहर की हर गली से लेकर राजनीतिक गलियारों तक, शिक्षा से लेकर स्वास्थ्य तक, और अपराध से लेकर समाज सेवा तक – बाराबंकी एक्सप्रेस लेकर आता है पल-पल की सच्ची और विश्वसनीय ख़बरें। हमारा मिशन है, आपकी आवाज़ बनना, आपकी समस्याओं को उठाना और आपको अपने शहर के हर पहलू से अवगत कराना। ज़मीनी रिपोर्टिंग और निष्पक्ष पत्रकारिता के साथ, बाराबंकी एक्सप्रेस है आपकी जानकारी का सच्चा साथी।

यह भी पढ़ें  Barabanki: बिहार के जंगलराज की भेंट चढ़ी बाराबंकी की बेटी, बदमाशों ने बीच सड़क कनपटी पर गोली मारकर की हत्या

और पढ़ें

error: Content is protected !!