रामनगर-बाराबंकी।
लोधेश्वर महादेवा के सात दिवसीय महादेवा महोत्सव 2024 के अंतिम दिवस सांस्कृतिक मंच पर विविध कार्यक्रम प्रस्तुत किये गए। अंतिम दिवस के सांस्कृतिक कार्यक्रमों का शुभारंभ एडीएम न्यायिक इन्द्रसेन, अपर पुलिस अधीक्षक उत्तरी चिरंजीव नाथ सिन्हा, एसडीएम पवन कुमार, तहसीलदार भूपेंद्र विक्रम सिंह द्वारा संयुक्त रूप से किया गया।
यह भी पढ़े : सरयू यमुना एक्सप्रेस ट्रेन में शराब तस्करी का भंडाफोड़, अंग्रेजी शराब की 294 बोतले बरामद
इसके बाद कलाकारों ने अनेक मनमोहक सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुतियां देकर दर्शको को मंत्रमुग्ध कर दिया। सांस्कृतिक कार्यक्रमों की श्रृंखला में सर्वप्रथम दीप शिखा द्वारा लोक नृत्य प्रस्तुत किया गया। उसके उपरांत काशी वाली मसाने की होली, मथुरा वाली ब्रज की होली खेली गई, मयूर नृत्य देखकर सभी दर्शक झूमने पर मजबूर हो गए।

महादेवा महोत्सव में सांस्कृतिक कार्यक्रम संपन्न होने के बाद लोधेश्वर महादेव मंदिर में 5100 दीपक जलाकर भव्य दीपोत्सव मनाया गया। जिससे शिव तीर्थ जगमग जगमग करने लगा। इसके उपरांत मुख्य अतिथि अपर जिलाधिकारी (न्यायिक) इंद्रसेन, अपर पुलिस अधीक्षक चिरंजीव नाथ सिन्हा और पूर्व विधायक शरद कुमार अवस्थी द्वारा अधिकारियों, कर्मचारियों और पत्रकारों को लोधेश्वर महादेव की प्रतिमा व अंगवस्त्र भेंट कर सम्मानित किया गया। इसके उपरांत भव्य अतिशबाजी के साथ महादेवा महोत्सव के समापन की औपचारिक घोषणा की गई।
यह भी पढ़े : Barabanki: साली को ही बहला फुसलाकर भगा ले गया जीजा, सास ने हत्या की आशंका जताते हुए दामाद पर दर्ज कराया केस
महादेवा महोत्सव के समापन के अवसर पर, क्षेत्राधिकारी सौरभ श्रीवास्तव, नायब तहसीलदार सैयद तहजीब हैदर और अभिषेक कुमार सहित कोतवाल अजय त्रिपाठी, महादेवा चौकी प्रभारी सन्तोष त्रिपाठी, लेखाकार सूचना विभाग सुशील कुमार, जिला पंचायत प्रतिनिधि प्रवेश कुमार शुक्ला सहित राजस्व कर्मी पुलिसकर्मी एवं महोत्सव में बैठे तमाम दर्शक मौजूद रहे।
रिपोर्ट – निरंकार त्रिवेदी
Author: Barabanki Express
शहर की हर गली से लेकर राजनीतिक गलियारों तक, शिक्षा से लेकर स्वास्थ्य तक, और अपराध से लेकर समाज सेवा तक – बाराबंकी एक्सप्रेस लेकर आता है पल-पल की सच्ची और विश्वसनीय ख़बरें। हमारा मिशन है, आपकी आवाज़ बनना, आपकी समस्याओं को उठाना और आपको अपने शहर के हर पहलू से अवगत कराना। ज़मीनी रिपोर्टिंग और निष्पक्ष पत्रकारिता के साथ, बाराबंकी एक्सप्रेस है आपकी जानकारी का सच्चा साथी।
157
















