Barabanki : बेख़ौफ़ बदमाशों ने फार्म हाउस में घुसकर मचाया तांडव, दंपति व नौकर को बंधक बनाकर पीटा, असलहे की नोंक पर लाखो का माल व कार लूट ले गए बदमाश

 


बाराबंकी-यूपी।
यूपी के बाराबंकी में बुधवार रात बेख़ौफ़ बदमाशों ने एक फार्म हाउस पर धावा बोलकर जमकर तांडव किया। लोहे का गेट तोड़कर अंदर घुसे हथियारबंद बदमाशों ने फार्म मालिक और नौकर को बंधक बनाकर जमकर पीटा। जबकि बदमाशों की छेड़छाड़ से बचने के लिए पत्नी ने ख़ुद को कमरे में बंद कर अपनी इज़्ज़त बचाई। बदमाश तीन लाख की नकदी, जेवर और अन्य कीमती सामान लूटकर दंपती की ही कार से फरार हो गए। जाते जाते बदमाश सीसीटीवी की डीवीआर भी अपने साथ ले गए। 

Barabanki: घोटालेबाज़ और जालसाज़ ग्राम प्रधान के राजनैतिक रसूख के आगे बेबस नज़र आ रहे जिले के आला अधिकारी, न ख़ुद कार्रवाई का जुटा पा रहे साहस, ना ही कोर्ट के आदेश पर भेज रहे घोटाले की जांच आख्या

घटना रामनगर थाना क्षेत्र के जुरौंडा गांव की है। जहां दिल्ली के बिजनेसमैन बाबूलाल (50) जो मूल रूप से बस्ती के रहने वाले हैं, करीब एक साल से फार्म हाउस बनाकर अपनी पत्नी खुशी (35) और बिहार निवासी नौकर अजय (45) के साथ रहते है। बुधवार देर रात लोहे का गेट तोडकर अंदर घुसे करीब दर्जन भर बदमाशों ने बिजनेसमैन दंपति और नौकर को असलहे की नोक पर बंधक बना लिया। बदमाशों ने मालिक और नौकर को पीट-पीट कर मरणासन्न कर दिया और 3 लाख रुपये नगदी, ज्वेलरी व अन्य कीमती सामान लूट लिए।

यह भी पढ़े :  Barabanki : नोटिस के बाद भी नही चुका सके किसान क्रेडिट कार्ड का लोन, प्रशासन ने लाल झंडी लगाकर तीन किसानो की ज़मीन कर ली कुर्क

फार्म हाउस के मालिक बाबूलाल की पत्नी 35 वर्षीय खुशी ने आरोप लगाया कि लूटपाट के दौरान बदमाशों ने उनके साथ छेड़छाड़ करने की कोशिश की। बचने के लिए उन्होंने खुद को एक कमरे में बंद कर लिया, जिससे उनकी इज्जत बच सकी। जाते जाते बदमाशों ने फार्म हाउस में लगे सीसीटीवी का डीवीआर भी निकाल लिया और दंपति की ही कार में लूट का सामान भरकर फरार हो गए। बदमाशों के हमले में फार्महॉउस के मालिक बाबूलाल और नौकर अजय को सिर और गर्दन में गंभीर चोटें आई हैं। जिन्हें घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने बेहोशी की हालात में जिला अस्पताल पहुंचाया। जहां दोनों की हालत नाजुक देखते हुए डॉक्टरों ने लखनऊ केजीएमयू रेफर किया है।

यह भी पढ़े :  UP NEWS: सात फेरों का वचन नही निभा सकी कलयुगी पत्नी, शादी के 15वें दिन ही प्रेमी के साथ मिलकर करा दी पति की हत्या

यह भी पढ़ें  Barabanki: घर से दोस्तों के साथ निकले युवक की संदिग्ध मौत, इंदिरा डैम के पास मिला शव, गुप्तांग कटा - शरीर पर भी गहरे घाव मौजूद, आक्रोशित परिजनों ने जमकर किया हंगामा
इस दुस्साहसिक वारदात की सूचना मिलते ही पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया। कई थानों की पुलिस घटना स्थल पर पहुंच गई। मौके पर पहुंचे एसपी दिनेश कुमार सिंह ने डॉग स्क्वाड, फरेंसिंक टीम को बुलाकर छानबीन कराई, साथ ही लूट का मामला दर्ज कर पुलिस ने छानबीन शुरू कर दी है। घटना के खुलासे और बदमाशों की गिरफ्तारी के लिए एसपी दिनेश कुमार सिंह द्वारा कई टीमो का गठन किया गया है। पुलिस के मुताबिक वारदात में किसी जानकार व्यक्ति के शामिल होने की आशंका जताई जा रही है। 

रिपोर्ट – मन्सूफ अहमद

यह भी पढ़े :  Barabanki:  नौवाँ मुकदमा दर्ज, लेकिन पुलिस की गिरफ्त से महफूज़ है एचएम ग्रीन सिटी का निदेशक बाबा पठान, ठगी के बेताज बादशाह के सिर पर आखिर किसका है हाथ?

Barabanki Express
Author: Barabanki Express

शहर की हर गली से लेकर राजनीतिक गलियारों तक, शिक्षा से लेकर स्वास्थ्य तक, और अपराध से लेकर समाज सेवा तक – बाराबंकी एक्सप्रेस लेकर आता है पल-पल की सच्ची और विश्वसनीय ख़बरें। हमारा मिशन है, आपकी आवाज़ बनना, आपकी समस्याओं को उठाना और आपको अपने शहर के हर पहलू से अवगत कराना। ज़मीनी रिपोर्टिंग और निष्पक्ष पत्रकारिता के साथ, बाराबंकी एक्सप्रेस है आपकी जानकारी का सच्चा साथी।

और पढ़ें

error: Content is protected !!