बाराबंकी।
यातायात प्रभारी रामयतन यादव व एआरटीओ अंकिता शुक्ला की संयुक्त टीम ने आज शुक्रवार को मॉडिफाइड साइलेंसर लगाकर पटाख़े जैसी आवाज़ें निकालने वाले रंगबाज़ों के अभियान चलाया गया। इस दौरान दर्जनों रईसजादों की हेकड़ी निकालते हुए उनके चालान काटे गए। परिवहन विभाग द्वारा इसके अलावा बिना फिटनेस, ओवरलोड़ व बकाया टैक्स वाले वाहनो के खिलाफ़ भी कार्रवाई करते हुए सीज किया गया।
सड़को पर नियमो का उल्लंघन कर फर्राटा भरने वाले वाहनो के विरुद्ध परिवहन विभाग की कार्यवाही लगातार सख्त होती जा रही है। इसी कड़ी में शुक्रवार को प्रवर्तन टीमो द्वारा ओवरलोड़, बकाया टैक्स, बिना हेलमेट-सीटबेल्ट, फिटनेस, रेटो रिफ्लेक्टर टेप, मॉडीफाइड साइलेंसर लगे वाहनो के खिलाफ अभियान चलाया गया। एआरटीओ अंकिता शुक्ला व यातायात प्रभारी रामयतन यादव की संयुक्त टीम ने मॉडिफाइड साइलेंसर लगाकर कान फोडू आवाज़ें निकालने वाले दर्जनो दोपहिया वाहनो के विरुद्ध कार्रवाई करते हुए उनके चालान काटे।

वही यात्री/मालकर अधिकारी रवि चन्द्र त्यागी की टीम ने लखनऊ-अयोध्या हाइवे पर स्थित अहमदपुर टोल प्लाजा पर बिना फिटनेस, ओवरलोड़, बकाया टैक्स मिलने पर 4 वाहनो को सीज कर दिया तथा बिना हेलमेट-सीटबेल्ट वाले 13 वाहनो के चालान किये गए। अभियान के दौरान पीटीओ ने बिना रेटो रिफ्लेक्टर टेप के गुजर रहे टैक्टर-ट्राली चालक को टेप लगवाने एंव नियमो का पालन करने की अपील भी की।
रिपोर्ट – मन्सूफ अहमद
यह भी पढ़े : Barabanki: डीएम सत्येन्द्र कुमार का हुआ तबादला, UPSC 2015 टॉपर शशांक त्रिपाठी बने बाराबंकी के नए जिलाधिकारी
Author: Barabanki Express
शहर की हर गली से लेकर राजनीतिक गलियारों तक, शिक्षा से लेकर स्वास्थ्य तक, और अपराध से लेकर समाज सेवा तक – बाराबंकी एक्सप्रेस लेकर आता है पल-पल की सच्ची और विश्वसनीय ख़बरें। हमारा मिशन है, आपकी आवाज़ बनना, आपकी समस्याओं को उठाना और आपको अपने शहर के हर पहलू से अवगत कराना। ज़मीनी रिपोर्टिंग और निष्पक्ष पत्रकारिता के साथ, बाराबंकी एक्सप्रेस है आपकी जानकारी का सच्चा साथी।
576
















