Barabanki: फ़िल्मी स्टाइल में बीच सड़क रंगबाज़ी, कार के बोनट पर चढ़कर दबंगों ने ट्रक ड्राइवर को पीटा….देखे वीडियो

 

बाराबंकी।
राजधानी लखनऊ से सटे बाराबंकी ज़िले में सीएम योगी के अपराध मुक्त यूपी के नारे की हवा निकालते हुए नशे में धुत दबंगों ने फिल्मी स्टाइल में कार के बोनट पर चढ़कर सड़क पर जाम में फंसे खड़े ट्रक के खलासी को पीटना शुरू कर दिया।  खलासी को पिटता देखकर डर के मारे ट्रक ड्राइवर ट्रक को सड़क पर ही छोड़कर फरार हो गया। जिसके चलते सड़क पर लम्बा जाम लग गया। करीब आधे घंटे तक बीच सड़क ये हाईवोल्टेज ड्रामा चलता रहा। हंगामे की सूचना पाकर मौक़े पर पहुंची नगर कोतवाली पुलिस कार समेत दोनों युवकों को कोतवाली ले आयी, और कार को सीज़ कर दिया।

यह भी पढ़े :  Barabanki: घर मे अकेली युवती से तमंचे की नोक पर बलात्कार का प्रयास, पड़ोसी युवक पर आरोप, मुकदमा दर्ज

मामला बाराबंकी ज़िले की नगर कोतवाली इलाक़े के पटेल तिराहे का है। जानकारी के मुताबिक यहाँ मौजूद क्राउन पैलेस मैरिज हॉल में सोमवार की रात विवाह समारोह चल रहा था। पार्किंग की व्यवस्था न होंने के चलते समारोह में आए लोगो ने अपने वाहन सड़क किनारे खड़े कर रखे थे। इसी के चलते सड़क पर जाम की स्थिति बन गयी। इसी दौरान कार नम्बर UP 41 AS 9477 पर सवार दो युवक गलत साइड से कार निकालने का प्रयास करने लगे।
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक नशे में होने के चलते उनकी कार जाम में फंसी खड़ी ट्रक से रगड़ खा गयी। इसी बात को लेकर कार सवार युवको ने फिल्मी स्टाइल में रंगबाज़ी दिखाते हुए कार के बोनट पर चढ़कर ट्रक के खलासी को पीटना शुरू कर दिया। पिटाई के डर से ट्रक ड्राइवर सड़क पर खड़ी ट्रक को छोड़ कर मौक़े से फरार हो गया। जिसके चलते सड़क पर लंबा जाम लगा गया। इस बीच वहां मौजूद किसी शख्स ने इसका वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया।

देखे वीडियो

यह भी पढ़ें  Barabanki: विभिन्न समस्याओं को लेकर ग्राम पंचायत एवं ग्राम विकास अधिकारियों का धरना, मुख्यमंत्री को भेजा 10 सूत्रीय मांगपत्र
करीब आधे घंटे तक ये हाई वोल्टेज ड्रामा चलता रहा और राहगीर परेशान होते रहे। इसी बीच हंगामे की सूचना पाकर मौके पर पहुंची नगर कोतवाली पुलिस कार समेत दोनों युवकों को कोतवाली ले आयी। नगर कोतवाल अलोकमणि त्रिपाठी ने बताया कि कार को सीज़ कर दिया गया है वही दोनों युवकों का मेडिकल कराया जा रहा है। ट्रक ड्राइवर की तरफ से यदि तहरीर मिलती है तो मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी।
रिपोर्ट – मन्सूफ अहमद

यह भी पढ़े :  Barabanki: दबंगों ने दिनदहाड़े घर मे घुसकर महिला को पीटा, एसपी से हुई मामले की शिकायत

Barabanki Express
Author: Barabanki Express

शहर की हर गली से लेकर राजनीतिक गलियारों तक, शिक्षा से लेकर स्वास्थ्य तक, और अपराध से लेकर समाज सेवा तक – बाराबंकी एक्सप्रेस लेकर आता है पल-पल की सच्ची और विश्वसनीय ख़बरें। हमारा मिशन है, आपकी आवाज़ बनना, आपकी समस्याओं को उठाना और आपको अपने शहर के हर पहलू से अवगत कराना। ज़मीनी रिपोर्टिंग और निष्पक्ष पत्रकारिता के साथ, बाराबंकी एक्सप्रेस है आपकी जानकारी का सच्चा साथी।

और पढ़ें

error: Content is protected !!