Barabanki: बिना परमिट आम के पेड़ कटवा रहे थे दबंग ग्राम प्रधान व पंचायत मित्र, कवरेज करने गए पत्रकार को भी धमकाया

 

मसौली-बाराबंकी।
दबंग ग्रामप्रधान और पंचायत मित्र ने बिना परमिट ही प्रतिबंधित प्रजाति के पेड़ों पर आरा चलवा दिया। गांव के लोगो से इसकी सूचना पाकर मौके पर कवरेज करने गए पत्रकार के साथ भी जमकर अभद्रता करते हुए मोबाइल फोन छीनने की कोशिश की गई। शिकायत के बाद मौक़े पर पहुंचे रेंजर ने काटे गए पेड़ो की लकड़ी और लकड़ी काटने वाले औजार को कब्जे में लेकर कार्रवाई की बात कही है।

यह भी पढ़े : Barabanki:  17 साल से पुलिस व न्यायालय की आँखों मे धूल झोंक रहे शातिर अपराधी को जीआरपी टीम ने किया गिरफ्तार

बाराबंकी जनपद के मसौली ब्लॉक अन्तर्गत ग्राम मुबारकपुर में बुधवार को ग्राम प्रधान व पंचायत मित्र की मिली भगत से मानसरोवर तालाब पर लगे प्रतिबंधित प्रजाति के आम के पेड़ो को बिना परमिट के काटा जा रहा था। गांव के लोगो से इसकी सूचना पाकर मौक़े पर पहुंचे स्थानीय पत्रकार रहमान अली खान जब काटे गए पेड़ो की फ़ोटो व वीडियो बनाने लगे तो पंचायत मित्र हेमंत वर्मा गुंडागर्दी पर आमादा हो गया। आरोप है कि पत्रकार से अभद्रता करते हुए उसका फोन छीनने का भी प्रयास किया गया। मामले की शिकायत के बाद मौके पर पहुंचे रेंजर ने काटे गए पेड़ो की लकड़ी और लकड़ी काटने वाले औजारो को कब्जे में लेकर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की बात कही है।
रिपोर्ट – मन्सूफ अहमद

यह भी पढ़े : Barabanki: भारतीय सेना में अग्निवीर की ट्रेनिंग पूरी कर वापस लौटे उत्कर्ष यादव का ढोल नगाड़ों से हुआ जोरदार स्वागत

Barabanki Express
Author: Barabanki Express

शहर की हर गली से लेकर राजनीतिक गलियारों तक, शिक्षा से लेकर स्वास्थ्य तक, और अपराध से लेकर समाज सेवा तक – बाराबंकी एक्सप्रेस लेकर आता है पल-पल की सच्ची और विश्वसनीय ख़बरें। हमारा मिशन है, आपकी आवाज़ बनना, आपकी समस्याओं को उठाना और आपको अपने शहर के हर पहलू से अवगत कराना। ज़मीनी रिपोर्टिंग और निष्पक्ष पत्रकारिता के साथ, बाराबंकी एक्सप्रेस है आपकी जानकारी का सच्चा साथी।

यह भी पढ़ें  Barabanki: बिहार के जंगलराज की भेंट चढ़ी बाराबंकी की बेटी, बदमाशों ने बीच सड़क कनपटी पर गोली मारकर की हत्या

और पढ़ें

error: Content is protected !!