बाराबंकी-यूपी।
उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा बिजली चोरी और भ्रष्टाचार के खिलाफ सख्त रुख अपनाने के बावजूद बाराबंकी जिले के त्रिलोकपुर पावर हाउस से जुड़ा एक विवादास्पद मामला सामने आया है। अधिवक्ता जयप्रकाश यादव ने उत्तर प्रदेश पावर कॉरपोरेशन लिमिटेड (UPPCL) के अध्यक्ष को शिकायत पत्र सौंपते हुए त्रिलोकपुर में तैनात अवर अभियंता पर गंभीर आरोप लगाए हैं। आरोप है कि अवर अभियंता ने एक कथित बिजली चोरी की शिकायत पर समय से कार्रवाई नहीं की और शिकायत को टालते रहे।
अधिवक्ता जयप्रकाश यादव के अनुसार, उन्होंने 28 अप्रैल 2025 को एक उपभोक्ता राम औतार द्वारा घरेलू बिजली कनेक्शन का व्यवसायिक उपयोग किए जाने की शिकायत करी थी। आरोप है कि इस कनेक्शन से पाँच दुकानों और एक तेल चक्की का संचालन किया जा रहा है, जबकि उपभोक्ता पर 27,871 रुपये का बकाया भी है। शिकायतकर्ता का कहना है कि अवर अभियंता ने दो दिन तक कोई कार्रवाई नहीं की और फोन पर स्पष्ट जवाब देने से भी बचते रहे। आरोप है कि उपभोक्ता से घनिष्ठता के कारण अवर अभियंता द्वारा जांच को दबाया गया।
गौरतलब है कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और ऊर्जा मंत्री एके शर्मा की अगुवाई में राज्य सरकार ने ‘बिजली मित्र’ योजना, स्मार्ट मीटरिंग, और डिजिटल निगरानी जैसे उपायों के ज़रिए विद्युत व्यवस्था में पारदर्शिता और अनुशासन लाने के प्रयास तेज़ किए हैं। ऐसे में शिकायतकर्ता द्वारा लगाए गए आरोपों ने स्थानीय प्रशासन और विद्युत विभाग की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े किए हैं। शिकायत में यह भी चेतावनी दी गई है कि यदि सात कार्य दिवस के भीतर कार्रवाई नहीं की गई, तो मामला उत्तर प्रदेश राज्य विद्युत नियामक आयोग (UPERC), उपभोक्ता फोरम और उच्च न्यायालय तक ले जाया जाएगा।

रिपोर्ट – मन्सूफ अहमद / उस्मान
यह भी पढ़ें : Barabanki: तीन तलाक़ पीड़िता ने एसपी से मिलकर मांगा इंसाफ, दरोगा पर मनमाने तरीके से फाइनल रिपोर्ट लगाने का लगाया आरोप
Author: Barabanki Express
शहर की हर गली से लेकर राजनीतिक गलियारों तक, शिक्षा से लेकर स्वास्थ्य तक, और अपराध से लेकर समाज सेवा तक – बाराबंकी एक्सप्रेस लेकर आता है पल-पल की सच्ची और विश्वसनीय ख़बरें। हमारा मिशन है, आपकी आवाज़ बनना, आपकी समस्याओं को उठाना और आपको अपने शहर के हर पहलू से अवगत कराना। ज़मीनी रिपोर्टिंग और निष्पक्ष पत्रकारिता के साथ, बाराबंकी एक्सप्रेस है आपकी जानकारी का सच्चा साथी।
3,765

















