रामसनेहीघाट-बाराबंकी।
बाराबंकी के टिकैतनगर इलाके में मोड़ पर अचानक सामने आए मोटरसाइकिल सवार को बचाने के प्रयास में कार अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खंती में जा गिरी। इस हादसे में कार में सवार तीन लोग घायल हो गए। किसी राहगीर से सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने तीनों को सीएचसी टिकैतनगर में भर्ती कराया। जहां उनका उपचार चल रहा है।
जानकारी के अनुसार टिकैतनगर थाना क्षेत्र अंतर्गत नव्वाडीह पोस्ट अरूवा हसौर गांव निवासी दुर्गा शंकर सिंह मंगलवार को अपनी फोर्ड कार से परिवार के साथ टिकैतनगर गए हुए थे। देर शाम वापस गांव लौटते समय मोदीनगर के पास मोड़ पर अचानक सामने आए एक मोटरसाइकिल सवार को बचाने के प्रयास में कार अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खंती में जा गिरी।
इस हादसे में कार में सवार चार लोगों में से तीन लोग दुर्गा शंकर सिंह पुत्र नरेन्द्र बहादुर सिंह, स्वीटी सिंह पुत्री दुर्गा शंकर सिंह व गौरव पुत्र राम चन्दर गंभीर रूप से घायल हो गए। उधर से गुज़र रहे किसी राहगीर द्वारा घटना की सूचना डायल 112 पर दिए जाने के बाद पुलिस टीम के साथ घटनास्थल पर पहुंचे टिकैतनगर प्रभारी निरीक्षक रत्नेश पाण्डेय ने सभी घायलों को सीएचसी केंद्र टिकैतनगर पहुंचाया। जहां सभी का इलाज चल रहा है।
रिपोर्ट – आफ़ताब अहमद
यह भी पढ़े : Barabanki: भाई और भतीजों ने 60 साल के बुजुर्ग पर फावड़े से किया प्रहार, हुई मौत, ज़मीन को लेकर हुआ था विवाद
Author: Barabanki Express
शहर की हर गली से लेकर राजनीतिक गलियारों तक, शिक्षा से लेकर स्वास्थ्य तक, और अपराध से लेकर समाज सेवा तक – बाराबंकी एक्सप्रेस लेकर आता है पल-पल की सच्ची और विश्वसनीय ख़बरें। हमारा मिशन है, आपकी आवाज़ बनना, आपकी समस्याओं को उठाना और आपको अपने शहर के हर पहलू से अवगत कराना। ज़मीनी रिपोर्टिंग और निष्पक्ष पत्रकारिता के साथ, बाराबंकी एक्सप्रेस है आपकी जानकारी का सच्चा साथी।
503
















