बाराबंकी।
नगर के सतरिख नाका चौराहे पर राष्ट्रीय जागरण मंच के तत्वाधान में तथा अध्यक्ष मनोज श्रीवास्तव के संयोजन में बांग्लादेश का पुतला फूंका गया तथा बांग्लादेश सरकार द्वारा अवैध रूप से गिरफ्तार किए गए इस्कॉन प्रमुख स्वामी चिन्मय कृष्णदास की रिहाई की मांग की गई।
मनोज श्रीवास्तव ने कहा कि समस्त विश्व के सनातन समाज में बांग्लादेश के हिन्दुओं व अन्य अल्पसंख्यकों पर हो रही हिंसा व हमलों से बहुत आक्रोश है। सनातन समाज अब इन अत्याचारों को बर्दाश्त नहीं करेगा यह अस्वीकार्य है। आक्रोश व्यक्त करने वालों में हिंदू जागरण मंच के अवध प्रांत प्रभारी मनीष श्रीवास्तव, विनय श्रीवास्तव, राजीव श्रीवास्तव, योगेन्द्र गुप्ता, अर्जुन सिंह, श्वेता श्रीवास्तव, डब्बू वर्मा, पूर्व सभासद अवध रस्तोगी व मनोज गुप्ता गोविंदा, उषा शर्मा, लायक राम, अधिवक्ता दिवाकर सिंह व विनय वर्मा, जय गुप्ता, रंजीत सिंह तथा शरद श्रीवास्तव सहित अनेकों सनातनी उपस्थित रहे।
रिपोर्ट – मिर्ज़ा आसिफ़ हुसैन
यह भी पढ़े : Barabanki: बैंक का लोन समय पर नही अदा कर सका किसान, प्रशासन ने ज़मीन कुर्क करके लगवा दी लाल झंडी
Author: Barabanki Express
शहर की हर गली से लेकर राजनीतिक गलियारों तक, शिक्षा से लेकर स्वास्थ्य तक, और अपराध से लेकर समाज सेवा तक – बाराबंकी एक्सप्रेस लेकर आता है पल-पल की सच्ची और विश्वसनीय ख़बरें। हमारा मिशन है, आपकी आवाज़ बनना, आपकी समस्याओं को उठाना और आपको अपने शहर के हर पहलू से अवगत कराना। ज़मीनी रिपोर्टिंग और निष्पक्ष पत्रकारिता के साथ, बाराबंकी एक्सप्रेस है आपकी जानकारी का सच्चा साथी।
145
















