Barabanki:
बाराबंकी जिले में देर रात बहन के घर से लौट रहे युवक की सड़क हादसे में मौत हो गई। शव पूरी रात सड़क किनारे गड्ढे में पड़ा रहा, सुबह पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए भेजा।

बाराबंकी (उत्तर प्रदेश)।
ज़िले के कुर्सी थाना क्षेत्र से एक दर्दनाक सड़क हादसे की खबर सामने आई है। देर रात अपनी बहन के घर से लौट रहे 38 वर्षीय युवक की सड़क दुर्घटना में मौत हो गई। हादसे के बाद युवक का शव पूरी रात सड़क किनारे गड्ढे में पड़ा रहा। रविवार सुबह जब राहगीरों ने शव देखा तो हड़कंप मच गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
बहन के घर से लौटते वक्त हुआ हादसा
जानकारी के मुताबिक, कुर्सी थाना क्षेत्र के जयचंदपुर निवासी संतोष कुमार (38 वर्ष) शनिवार को बड्डूपुर थाना क्षेत्र के कतुरीकलां गांव स्थित अपनी बहन के घर गया था। वहां से देर रात वह अपनी बाइक से घर वापस आ रहा था।
लखनऊ–महमूदाबाद मार्ग पर निंदूरा गांव के पास मोड़ पर एक अज्ञात वाहन ने उसकी बाइक को जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर लगने से संतोष की बाइक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे बने गड्ढे में जा गिरी। इसी दौरान वह भी गड्ढे में गिर पड़ा और गंभीर चोट लगने से मौके पर ही उसकी मौत हो गई।
रातभर चलता रहा इंतजार
हादसा देर रात होने के कारण मौके पर कोई मौजूद नहीं था। संतोष कुमार जब घर नहीं पहुंचा तो परिजनों ने उसे फोन किया, लेकिन मोबाइल फोन बंद मिला। दरअसल, गड्ढे में पानी भरे होने की वजह से फोन खराब होकर बंद हो गया था। परिजन पूरी रात उसकी तलाश करते रहे, मगर उसका कोई पता नहीं चल सका।
सुबह लोगों ने देखा शव
रविवार सुबह जब लोगों का मार्ग पर आवागमन शुरू हुआ तो राहगीरों ने सड़क किनारे गड्ढे में शव देखा। तुरंत इसकी सूचना पुलिस को दी गई। पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
परिवार में कोहराम, पुलिस कर रही जांच
युवक की असमय मौत से परिवार में कोहराम मचा हुआ है। परिजन बार-बार रो-रोकर बेहाल हो रहे हैं। इस संबंध में ओदार चौकी इंचार्ज श्रीकांत मिश्रा ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।
रिपोर्ट – शादाब
यह भी पढ़ें..
-
Barabanki: आरोपी लेखपाल को ही बना दिया ‘जांच अधिकारी’, अधिकारियों की लापरवाही से जनसुनवाई पोर्टल मजाक बना
-
Barabanki: ‘आई लव मोहम्मद’ बैनर तोड़ने पर बवाल, आरोपी के घर तोड़फोड़, गांव में पुलिस-पीएसी तैनात
-
Barabanki: अब बेवजह स्कूल-कॉलेजों के बाहर खड़े मिले तो खैर नहीं, आईजी प्रवीण कुमार ने दिए सख्त निर्देश – स्कूली बच्चों की सुरक्षा पर भी बड़ा एक्शन
-
Barabanki: भाजपा नेता पर गौवंशीय पशुओं की तस्करी के आरोप में FIR, तस्करों के पास मिला सरकारी कैटल कैचर वाहन, मचा बवाल
-
Barabanki: पूर्व भाजपा मंडल उपाध्यक्ष को मिली मौत की धमकी, दीवार पर चस्पा हुआ खौफनाक पोस्टर, गांव में हड़कंप
Author: Barabanki Express
शहर की हर गली से लेकर राजनीतिक गलियारों तक, शिक्षा से लेकर स्वास्थ्य तक, और अपराध से लेकर समाज सेवा तक – बाराबंकी एक्सप्रेस लेकर आता है पल-पल की सच्ची और विश्वसनीय ख़बरें। हमारा मिशन है, आपकी आवाज़ बनना, आपकी समस्याओं को उठाना और आपको अपने शहर के हर पहलू से अवगत कराना। ज़मीनी रिपोर्टिंग और निष्पक्ष पत्रकारिता के साथ, बाराबंकी एक्सप्रेस है आपकी जानकारी का सच्चा साथी।
















