निंदूरा-बाराबंकी।
बाराबंकी के निंदूरा में बड़ी बेटी द्वारा घर से भागकर लव मैरिज करने से नाराज़ एक शख्स ने अपनी दो नाबालिग बेटियों की शादी तय कर दी। लेकिन मंदिर में चल रही गोद भराई की रस्म के दौरान किसी ने चाइल्ड लाइन को इस बाल विवाह की सूचना दे दी। जिसके बाद पुलिस को साथ लेकर पहुंची चाइल्ड लाइन की टीम ने 14 और 16 साल की दोनों किशोरियों का बाल विवाह होने से बचा लिया।
जानकारी के अनुसार घुंघटेर थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी पिता ने अपनी दोनों नाबालिग पुत्रियों का विवाह सीतापुर जनपद के थाना रामपुर कला निवासी युवकों के साथ तय किया था। गुरुवार को धन्नाग तीर्थ मंदिर में दो किशोरियों की गोद भराई कराई जा रही थी। इसी दौरान किसी ने चाइल्ड लाइन को सूचना दे दी। जिला प्रोफेशन अधिकारी डॉ पल्लवी सिंह के निर्देश पर चाइल्ड के जिला समन्वयक मनोज कुमार वर्मा व विनोद कुमार घुंघटेर से महिला सिपाही और अन्य पुलिस कर्मियों को लेकर मंदिर पहुंचे। लेकिन तब तक गोद भराई हो चुकी थी। मंदिर में कोई नहीं मिला।
पता चला कि किशोरियों को सीतापुर के रामपुर स्थित उनकी बुआ के यहां भेज दिया गया है और वहीं से शादी करने की योजना है। जिसके बाद टीम सीतापुर पहुंची और वहां पर मिली 14 वर्ष व 16 वर्ष की दोनों किशोरियां को पुलिस कर्मियों के साथ वन स्टाफ केंद्र लाया गया। शुक्रवार को बाल संरक्षण समिति के समक्ष पेश कर बेटियों को पिता के हवाले कर दिया गया। चेतावनी दी गई कि यदि बेटियों की शादी हुई तो पिता को जेल हो जाएगी।
रिपोर्ट – ललित राजवंशी
Author: Barabanki Express
शहर की हर गली से लेकर राजनीतिक गलियारों तक, शिक्षा से लेकर स्वास्थ्य तक, और अपराध से लेकर समाज सेवा तक – बाराबंकी एक्सप्रेस लेकर आता है पल-पल की सच्ची और विश्वसनीय ख़बरें। हमारा मिशन है, आपकी आवाज़ बनना, आपकी समस्याओं को उठाना और आपको अपने शहर के हर पहलू से अवगत कराना। ज़मीनी रिपोर्टिंग और निष्पक्ष पत्रकारिता के साथ, बाराबंकी एक्सप्रेस है आपकी जानकारी का सच्चा साथी।
602
















