Barabanki:  फेसबुक पर ब्राह्मण समाज के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी से मचा बवाल — मामले का संज्ञान लेकर जांच में जुटी पुलिस 

Barabanki:

बाराबंकी के मसौली थाना क्षेत्र में ब्राह्मण समाज के खिलाफ आपत्तिजनक पोस्टर वायरल होने से हड़कंप। समाज में आक्रोश, तीन लोगों के खिलाफ पुलिस में शिकायत, अधिकारियों पर लापरवाही के आरोप।

Barabanki

बाराबंकी, उत्तर प्रदेश।

ज़िले के मसौली थाना क्षेत्र से सोशल मीडिया (फेसबुक) पर ब्राह्मण समाज को अपमानित करने वाला आपत्तिजनक पोस्टर वायरल होने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। इस वायरल पोस्टर ने पूरे इलाके में तनाव का माहौल बना दिया है। ब्राह्मण समाज के लोगों ने इस कृत्य की कड़ी निंदा करते हुए पुलिस को तहरीर देकर तीन युवकों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है।

 

क्या है पूरा मामला

मिली जानकारी के अनुसार, ग्राम कन्हौली निवासी सूरत तिवारी, ऊदल मिश्रा, प्रभात दीक्षित, विशाल तिवारी, दीपू तिवारी, और अंकुर मिश्रा समेत ब्राह्मण समाज के लोगों ने थाना मसौली पुलिस को दी गई शिकायत में कहा कि कांशीराम जयंती पर फेसबुक पर “आनंद कन्हैया आर” नाम की आईडी से एक आपत्तिजनक पोस्टर वायरल किया गया।

इस पोस्टर में एक व्यक्ति हाथ में एक बैनर थामे हुए नजर आ रहा है, जिस पर लिखा है —

“हमारा मिशन तब पूरा होगा जब हमारे घर के सामने ब्राह्मण गटर साफ करेगा।”

 

Barabanki:  फेसबुक पर ब्राह्मण समाज के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी से बवाल — पुलिस ने मामले का लिया संज्ञान 

शिकायतकर्ताओं ने आरोप लगाया कि इस पोस्टर को आनंद कुमार गौतम, भगवानदीन गौतम, और नन्हेलाल गौतम, तीनों ग्राम कन्हौली निवासी, ने सोशल मीडिया पर वायरल किया है।

 

तनाव और आक्रोश

ब्राह्मण समाज के लोगों का कहना है कि यह पोस्टर जानबूझकर सामाजिक सौहार्द बिगाड़ने और जातीय वैमनस्य फैलाने के इरादे से वायरल किया गया है।

यह भी पढ़ें  Barabanki: एसडीओ के नेतृत्व में कैंप का आयोजन, 25 उपभोक्ताओं ने कराया पंजीकरण; ₹1.5 लाख राजस्व की हुई वसूली

स्थानीय लोगों ने बताया कि जब उन्होंने इस विषय पर संबंधित लोगों से पूछताछ की तो उन्हें खुलेआम जान से मारने की धमकी दी गई।

लोगों का यह भी कहना है कि इन व्यक्तियों द्वारा पहले भी कई बार भड़काऊ पोस्ट और विवादित टिप्पणियाँ सोशल मीडिया पर की गई हैं, जिससे क्षेत्र का माहौल बिगड़ता जा रहा है।

 

नहीं उठा सीओ रामनगर का फोन 

स्थानीय लोगों ने यह भी आरोप लगाया कि उन्होंने जब इस मामले को लेकर रामनगर सर्किल की पुलिस क्षेत्राधिकारी गरिमा पंत को फोन लगाया तो उन्होंने कॉल रिसीव करना मुनासिब नहीं समझा। स्थानीय लोगों के अनुसार सीओ रामनगर का फोन अक्सर ही नहीं उठता है, और न ही उनके द्वारा कॉल बैक की जाती है।

वरिष्ठ अधिकारियों ने कही ये बात

इस बीच, जब इस मामले पर अपर पुलिस अधीक्षक से वार्ता की गई, तो उन्होंने कहा कि मामला संज्ञान में आया है और पुलिस द्वारा जांच शुरू कर दी गई है। उन्होंने आश्वासन दिया कि जांच पूरी होने के बाद दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाएं दोबारा न हों।


रिपोर्ट – निरंकार त्रिवेदी 

यह भी पढ़ें..

Barabanki Express
Author: Barabanki Express

शहर की हर गली से लेकर राजनीतिक गलियारों तक, शिक्षा से लेकर स्वास्थ्य तक, और अपराध से लेकर समाज सेवा तक – बाराबंकी एक्सप्रेस लेकर आता है पल-पल की सच्ची और विश्वसनीय ख़बरें। हमारा मिशन है, आपकी आवाज़ बनना, आपकी समस्याओं को उठाना और आपको अपने शहर के हर पहलू से अवगत कराना। ज़मीनी रिपोर्टिंग और निष्पक्ष पत्रकारिता के साथ, बाराबंकी एक्सप्रेस है आपकी जानकारी का सच्चा साथी।

यह भी पढ़ें  Barabanki: बिहार के जंगलराज की भेंट चढ़ी बाराबंकी की बेटी, बदमाशों ने बीच सड़क कनपटी पर गोली मारकर की हत्या

और पढ़ें

error: Content is protected !!