Barabanki: युवती ने थाने के गेट पर बनाई रील, वीडियो हटवाने पहुंची पुलिस को चाकू लेकर धमकाया; बोली — “वीडियो नहीं हटाऊंगी, फांसी लगा लूंगी।”

Barabanki:

बाराबंकी में दिखा इंस्टाग्राम रील्स का खतरनाक जुनून: युवती ने थाने के गेट पर बनाई रील, वीडियो हटवाने पहुंची पुलिस को चाकू लेकर धमकाया; बोली — “वीडियो नहीं हटाऊंगी, फांसी लगा लूंगी।”

Barabanki News

बाराबंकी, उत्तर प्रदेश।

आज के युवाओं में इंस्टाग्राम रील्स की दीवानगी किस हद तक बढ़ चुकी है, इसकी बानगी बाराबंकी के बड्डूपुर कोतवाली क्षेत्र में देखने को मिली। यहां सोशल मीडिया इनफ्लुएंसर रूही उर्फ जोया खान ने थाने के गेट पर एक रील बनाकर इंस्टाग्राम पर अपलोड की, जो कुछ ही घंटों में वायरल हो गई।

इसकी जानकारी होने पर पुलिस जब वीडियो हटवाने युवती के घर पहुंची तो युवती ने वीडियो हटाने से साफ मना कर दिया। युवती हाथ में चाकू लेकर घर की छत पर चढ़ गई और पुलिस कर्मियों को धमकी तक दे डाली।

“वीडियो नहीं हटाएंगे, मिलियन व्यूज़ आ रहे हैं” – रूही

जानकारी के मुताबिक, पुलिस टीम जब रूही के घर पहुंची और उनसे वीडियो डिलीट करने को कहा। तो इस पर युवती का जवाब था —

“वीडियो हमारे मिलियन व्यूज़ में चल रहा है, इसे हम नहीं हटाएंगे। अगर ज्यादा दबाव डाला तो हम फांसी लगा लेंगे।”

 

इतना ही नहीं युवती ने मौके पर पहुंचे दरोगा और पुलिसकर्मियों का वीडियो बनाकर भी सोशल मीडिया पर डाल दिया, जो अब तक हजारों लोग देख चुके हैं। इसके अलावा युवती ने वीडियो बनाकर सीएम योगी और पीएम मोदी से मदद की गुहार लगा डाली।

 

पुलिस भी हुई बैकफुट पर

उपनिरीक्षक अनिल कुमार पांडेय के अनुसार, मौके पर युवती का व्यवहार असामान्य लग रहा था। वह हाथ में चाकू लेकर घूम रही थी और बार-बार धमकियां दे रही थी। इस वजह से बिना कार्रवाई किए पुलिस को वहां से लौटना पड़ा।

यह भी पढ़ें  Barabanki: दो शातिर वाहन चोर गिरफ्तार, शादी समारोह एवं भीड़भाड़ वाले इलाको से चुराते थे लक्जरी गाड़िया

रील की दीवानगी — युवाओं के लिए खतरे की घंटी

यह मामला सिर्फ एक वायरल वीडियो का नहीं बल्कि सोशल मीडिया के अंधे जुनून का आईना है।

  • युवा वर्ग पहचान और लोकप्रियता के लिए हर हद पार करने को तैयार है।
  • मिलियन व्यूज़ और फॉलोअर्स की चाहत मानसिक तनाव को बढ़ा रही है।
  • पुलिस और परिवार तक सोशल मीडिया के दबाव में बेबस दिखाई देने लगे हैं।

 

 

पुलिस ने की अपील

पुलिस का कहना है कि ऐसी हरकतें न सिर्फ कानून का उल्लंघन हैं बल्कि खुद की और समाज की सुरक्षा के लिए भी खतरनाक हैं। प्रशासन मामले की जांच कर रहा है और ज़रूरत पड़ने पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।


 

 

रिपोर्ट – ललित राजवंशी 

यह भी पढ़ें..

Barabanki Express
Author: Barabanki Express

शहर की हर गली से लेकर राजनीतिक गलियारों तक, शिक्षा से लेकर स्वास्थ्य तक, और अपराध से लेकर समाज सेवा तक – बाराबंकी एक्सप्रेस लेकर आता है पल-पल की सच्ची और विश्वसनीय ख़बरें। हमारा मिशन है, आपकी आवाज़ बनना, आपकी समस्याओं को उठाना और आपको अपने शहर के हर पहलू से अवगत कराना। ज़मीनी रिपोर्टिंग और निष्पक्ष पत्रकारिता के साथ, बाराबंकी एक्सप्रेस है आपकी जानकारी का सच्चा साथी।

यह भी पढ़ें  Barabanki: विभिन्न समस्याओं को लेकर ग्राम पंचायत एवं ग्राम विकास अधिकारियों का धरना, मुख्यमंत्री को भेजा 10 सूत्रीय मांगपत्र

और पढ़ें

error: Content is protected !!