Barabanki: फ़ोटो प्रदर्शनी में छात्रों और पर्यावरण प्रेमियों को एक ही जगह पर मिलेंगे वेटलैंड और जंगल के अदभुद नजारे

 

बाराबंकी।
बाराबंकी की समृद्ध बायोडायवर्सिटी को अपने कैमरे से कैद करने वाले उत्तर प्रदेश सचिवालय सेवा के अधिकारी व वाइल्डलाइफ फ़ोटोग्राफर नवीन कुमार बनौधा, नगर में पहली बार एक फोटो प्रर्दशनी आयोजित कर रहे हैं। दिनांक 14 दिसंबर को सुबह 10 बजे से ऑफीसर्स क्लब में इसकी शुरुआत होगी। यह आयोजन 2 दिवसीय है और इसका समापन 15 दिसंबर की शाम सात बजे होगा। शनिवार को सुबह 10:00 बजे इस फोटो प्रदर्शनी का उद्घाटन यूपीपीसीएफ के एचडी संजय कुमार जी करेंगे। इस मौके पर विशेष सचिव उच्च शिक्षा सीपू गिरी, निदेशक पर्यटन प्रखर मिश्रा, डीएफओ आकाशदीप बधावन उपस्थित रहेंगे।

यह भी पढ़े : Barabanki: बैंक का लोन समय पर नही अदा कर सका किसान, प्रशासन ने ज़मीन कुर्क करके लगवा दी लाल झंडी

प्रदेश के प्रकृति के संरक्षण में अहम भूमिका निभा रहे लेखक, फोटोग्राफर व पर्यावरणविद नीरज कुमार श्रीवास्तव कार्यक्रम में शामिल होकर पर्यावरण प्रेमियों से रूबरू होगें। बनौधा इस प्रदर्शनी में जिले के वेटलैंड, समृद्ध प्राकृतिक भूदृश्य के साथ-साथ स्थानीय व प्रवासी पक्षियों, वन्य-जीव, बहुरंगी तितलियों की प्रजातियों की खींची गई फ़ोटो और उससे जुड़ी जानकारियों को प्रदर्शित करेंगे। बनौधा ने बताया कि बाराबंकी में बेहद समृद्ध वेटलैंड और जंगल हैं। यहां पर हर साल अक्टूबर से मार्च तक प्रवासी पक्षियों का डेरा लगता है। इन अवधि में प्रवासी पक्षी भोजन और प्रजनन के लिहाज से यहां के समृद्ध वेटलैंड्स को प्राथमिकता देते हैं। ऐसे में स्थानीय नागरिकों को भी वेटलैंड्स को बचाने में अपना अहम रोल अदा करने की जरूरत है। वेटलैंड को बनाए रखने के लिए यह प्रयास स्थानीय लोगों, प्रशासन, वन विभाग और जनप्रतिनिधियों के आपसी सामंजस्य से ही संभव हो सकेगा। उन्होने पर्यावरणीय संरक्षण के इस कार्यक्रम में युवाओं, छात्र-छात्राओं से शामिल होकर जुड़ने की अपील की है।
रिपोर्ट – मन्सूफ अहमद

यह भी पढ़े :  Barabanki: प्रभावशाली व्यक्तियों के दबाव मे पुलिस कर रही एक पक्षीय कार्रवाई, दलित की नहीं हो रही सुनवाई, आमरण अनशन पर बैठेगा परिवार

Barabanki Express
यह भी पढ़ें  Barabanki: समाधान दिवस बना तमाशा - गायब हो गया शिकायती पत्र, रसीद लेकर भटक रहा फरियादी; डीएम और सीएम से लगाई गुहार
Author: Barabanki Express

शहर की हर गली से लेकर राजनीतिक गलियारों तक, शिक्षा से लेकर स्वास्थ्य तक, और अपराध से लेकर समाज सेवा तक – बाराबंकी एक्सप्रेस लेकर आता है पल-पल की सच्ची और विश्वसनीय ख़बरें। हमारा मिशन है, आपकी आवाज़ बनना, आपकी समस्याओं को उठाना और आपको अपने शहर के हर पहलू से अवगत कराना। ज़मीनी रिपोर्टिंग और निष्पक्ष पत्रकारिता के साथ, बाराबंकी एक्सप्रेस है आपकी जानकारी का सच्चा साथी।

और पढ़ें

error: Content is protected !!