Barabanki:
बाराबंकी के लोधेश्वर महादेव मंदिर में हुई चोरी की घटना का चौंकाने वाला खुलासा हुआ है। शिव मंदिर में चोरी के आरोप में पुलिस ने शिव नाम के आरोपी को गिरफ्तार किया है । पुलिस ने उसके पास से चांदी के सिक्के और कलश बरामद किए हैं।

बाराबंकी, उत्तर प्रदेश।
उत्तर भारत के प्रसिद्ध तीर्थ स्थल लोधेश्वर महादेव मंदिर से चोरी की वारदात का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। चौंकाने वाली बात यह रही कि मंदिर से चोरी करने वाला आरोपी का नाम भी शिव ही है, और उसने दूसरी बार मंदिर को निशाना बनाया है। पुलिस ने शातिर चोर शिव उर्फ पट्टे को गिरफ्तार कर उसके पास से चोरी किया गया सामान बरामद कर लिया है।
चांदी के सिक्के और कलश हुए थे चोरी
रामनगर पुलिस के मुताबिक, आरोपी शिव उर्फ पट्टे पुत्र राजाराम निवासी ग्राम महादेवा को केशरीपुर रेलवे क्रॉसिंग से गिरफ्तार किया गया। उसके पास से मंदिर से चोरी किए गए चांदी के सिक्के, तांबे का कलश और लोटा, साथ ही चाकू, आरी और सरिया भी बरामद हुए।
CCTV में कैद हुई थी वारदात
यह वारदात 15/16 सितंबर 2025 की रात को हुई थी। मंदिर के रिसीवर हरिप्रसाद द्विवेदी ने चोरी की शिकायत दर्ज कराते हुए बताया था कि अज्ञात चोर ने मंदिर के निकास द्वार से 17 चांदी के सिक्के, तांबे का कलश और लोटा चोरी किया है। चोरी की घटना मंदिर में लगे CCTV कैमरे में भी रिकॉर्ड हुई थी, जिसमें चादर ओढ़े एक व्यक्ति चोरी करता दिखाई दिया।
पहले भी कर चुका है चोरी
मंदिर प्रबंधन ने पहले ही इस चोरी के पीछे शिव उर्फ पट्टे पर शक जताया था क्योंकि वह इससे पहले भी मंदिर से चोरी कर चुका था। पुलिस रिकॉर्ड में भी आरोपी पर कई आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं।
श्रद्धालुओं में था भारी आक्रोश
लोधेश्वर महादेव मंदिर उत्तर भारत के प्रमुख शिवालयों में से एक है, जहां दूर-दराज़ से लाखों श्रद्धालु आते हैं। मंदिर में हुई चोरी से श्रद्धालुओं में नाराजगी थी। पुलिस की त्वरित कार्रवाई और आरोपी की गिरफ्तारी से अब भक्तों ने राहत की सांस ली है।
रिपोर्ट – निरंकार त्रिवेदी
यह भी पढ़ें..
-
Barabanki: भाजपा नेता पर गौवंश तस्करी के आरोप से मचा हड़कंप, सरकारी कैटल कैचर वाहन में पकड़े गए प्रतिबंधित पशु
-
Lucknow: बाइक चोरी की वारदात CCTV में क़ैद, लेकिन पुलिस नहीं दर्ज कर रही FIR, थाने पर पीड़ित को दी गई अजब-गजब सलाह
-
Barabanki: पूर्व भाजपा मंडल उपाध्यक्ष को मिली मौत की धमकी, दीवार पर चस्पा हुआ खौफनाक पोस्टर, गांव में हड़कंप
-
UP News: “चौकी को दलालों का अड्डा बना दिए हो, पूरी चौकी सस्पेंड करा दूंगा” — जाने अपनी ही पुलिस के ख़िलाफ़ क्यों फूटा BJP विधायक का गुस्सा
-
Barabanki: छेड़छाड़ और लूट के आरोपी प्रधानाध्यापक पर नहीं हुई कार्रवाई, पीड़िता ने महिला आयोग में लगाई गुहार
Author: Barabanki Express
शहर की हर गली से लेकर राजनीतिक गलियारों तक, शिक्षा से लेकर स्वास्थ्य तक, और अपराध से लेकर समाज सेवा तक – बाराबंकी एक्सप्रेस लेकर आता है पल-पल की सच्ची और विश्वसनीय ख़बरें। हमारा मिशन है, आपकी आवाज़ बनना, आपकी समस्याओं को उठाना और आपको अपने शहर के हर पहलू से अवगत कराना। ज़मीनी रिपोर्टिंग और निष्पक्ष पत्रकारिता के साथ, बाराबंकी एक्सप्रेस है आपकी जानकारी का सच्चा साथी।

















