
बाराबंकी-यूपी।
घुंघटेर क्षेत्र के अलग-अलग गांवों में हरे भरे पेड़ों पर रोजाना आरा चल रहा है। चंद पैसा कमाने की भूख में वन माफिया प्रकृति से जमकर खिलवाड़ कर रहे हैं। सरकार जहां करोड़ो खर्च कर गांव-गांव में पौधे लगवाकर लोगों को पर्यावरण की सुरक्षा का संकल्प दिलवा रही है। वही वन माफिया हरे भरे पेड़ो पर आरा चलाकर इस कवायद पर पानी फेरने से बाज नहीं आ रहे हैं। लेकिन पुलिस व वन विभाग के जिम्मेदारो की मिलीभगत के चलते इन वन माफियाओं पर शिकंजा नही कस पा रहा है।
मंगलवार को घु़ंघटेर क्षेत्र के पलटूपुर गांव में पानी टंकी के पास स्थित आम के दो व नीम के एक पेड़ को ठेकेदारों के द्वारा काट लिया गया। ग्रामीणों का कहना है कि क्षेत्र में वन माफियां इस कदर हावी है कि आए दिन प्रतिबंधित पेड़ों का सफाया कर दे रहे हैं। पुलिस व वन विभाग के जिम्मेदारो का संरक्षण प्राप्त होने के चलते इन वन माफियाओ के हौसले इतने बुलंद है कि कटान का विरोध करने पर ग्रामीणों के साथ मारपीट पर उतारू हो जाते हैं।

यह भी पढ़ें : Barabanki: शिक्षामित्र का ATM कार्ड बदलकर कल्पना फैशन मार्ट पहुंच गया ब्रांडेड कपड़ो का शौक़ीन ठग, लगा दी लाखों की चपत
ग्रामीणों ने बताया कि मिलीभगत का आलम यह है कि शिकायत के बावजूद इनके खिलाफ कारवाई नही होती। जिससे वह माफियाओं के हौसले बुलंद हैं। ग्रामीणों ने कहा यही हाल रहा तो एक दिन क्षेत्र से हरियाली का नामोनिशान मिट जाएगा। वही इस संबंध में डीएफओ बाराबंकी से बात करने का प्रयास किया गया तो फोन रिसीव नही होने के चलते उनका पक्ष नही पता चल सका।

रिपोर्ट – ललित राजवंशी
यह भी पढ़ें : Barabanki: भीषण हादसे में कुवैत से आ रहे पति को लेने एयरपोर्ट जा रही महिला व ड्राइवर की दर्दनाक मौत, 6 गंभीर घायल
Author: Barabanki Express
शहर की हर गली से लेकर राजनीतिक गलियारों तक, शिक्षा से लेकर स्वास्थ्य तक, और अपराध से लेकर समाज सेवा तक – बाराबंकी एक्सप्रेस लेकर आता है पल-पल की सच्ची और विश्वसनीय ख़बरें। हमारा मिशन है, आपकी आवाज़ बनना, आपकी समस्याओं को उठाना और आपको अपने शहर के हर पहलू से अवगत कराना। ज़मीनी रिपोर्टिंग और निष्पक्ष पत्रकारिता के साथ, बाराबंकी एक्सप्रेस है आपकी जानकारी का सच्चा साथी।
402
















