Barabanki:
बाराबंकी नगर कोतवाली क्षेत्र में पूर्व सभासद और उसके साथियों ने ई-रिक्शा चालक पर चाकू से हमला कर दिया। चेहरे पर गहरा घाव होने से पीड़ित को ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया गया, जहां डॉक्टरों ने करीब 20 टांके लगाए। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

बाराबंकी, उत्तर प्रदेश।
जिले के नगर कोतवाली क्षेत्र से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। मामूली कहासुनी को लेकर पूर्व सभासद और उसके साथियों ने एक ई-रिक्शा चालक पर चाकू से जानलेवा हमला कर दिया। हमले में पीड़ित गंभीर रूप से घायल हो गया और उसके चेहरे पर गहरे घाव आए।
धनोखर चौराहे पर हुई घटना
मामला बड़ेल कस्बा निवासी नूर मोहम्मद पुत्र ताज मोहम्मद का है, जो ई-रिक्शा चलाकर अपने परिवार का भरण-पोषण करता है।
गुरुवार शाम करीब 5:30 बजे वह धनोखर चौराहे पर सवारियां बैठा रहा था। इसी दौरान पूर्व सभासद रामनरेश उर्फ बाबा वहां पहुंचा और कथित रूप से नूर मोहम्मद को गालियां देने लगा।
विरोध करने पर चाकू से हमला
पीड़ित नूर मोहम्मद ने गालियों का विरोध किया तो आरोप है कि नरेश बाबा ने उसे चप्पलों से पीटना शुरू कर दिया। इस बीच उसके चार साथी भी मौके पर पहुंचे और नूर मोहम्मद को पकड़ लिया।
इसके बाद पूर्व सभासद ने चाकू से नूर मोहम्मद के चेहरे पर वार किया। प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि यदि वार थोड़ा नीचे लगता तो उसकी गर्दन कट जाती और जान जा सकती थी।

घटना की चश्मदीद गवाह महिला अधिवक्ता मालती यादव ने मामले पर कड़ी नाराज़गी जताई। उन्होंने कहा—
“मैं स्वयं मौके पर मौजूद थी। यह हमला जानलेवा प्रतीत हो रहा था। पीड़ित पर सुलह का दबाव बनाया जा रहा था, लेकिन मैं परिवार के साथ खड़ी हूं। पीड़ित का इलाज और न्याय दिलाने की लड़ाई पूरी ताक़त से लड़ी जाएगी।”
ट्रॉमा सेंटर में भर्ती, 20 टांके लगे
घटना की सूचना मिलते ही सिटी चौकी प्रभारी पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे और घायल को तुरंत जिला अस्पताल ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया।

डॉक्टरों के अनुसार, नूर मोहम्मद के चेहरे पर गंभीर घाव हैं और करीब 15-20 टांके लगाए गए।
पीड़ित ने की सख्त कार्रवाई की मांग
इलाज के बाद पीड़ित ने नगर कोतवाली पुलिस को लिखित तहरीर दी है। उसने पूर्व सभासद नरेश बाबा और उसके चार अन्य साथियों पर जानलेवा हमला करने का आरोप लगाते हुए सख्त कार्रवाई की मांग की है।
पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है और दोषियों पर कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
कानून व्यवस्था पर सवाल
बाराबंकी नगर कोतवाली क्षेत्र के व्यस्तम चौराहे पर सारेशाम ई-रिक्शा चालक पर चाकू से हुआ हमला कानून-व्यवस्था पर सवाल खड़े करता है। स्थानीय लोग घटना से आक्रोशित हैं और पुलिस प्रशासन से दोषियों की गिरफ्तारी व कड़ी कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।
📝 रिपोर्ट – रेहान खान / उस्मान
यह भी पढ़ें..
-
Barabanki: बाबा का पुरवा गांव के ऊपर मंडराता दिखा संदिग्ध ड्रोन, दहशत में ग्रामीण; पुलिस ने बताया अफवाह
-
Barabanki: ‘बेरोजगार दिवस’ के रूप में मनाया पीएम मोदी का जन्मदिन, कटोरा लेकर सड़क पर उतरे कांग्रेसी; भीख मांग कर जताया आक्रोश
-
Barabanki: छेड़छाड़ और लूट के आरोपी प्रधानाध्यापक पर नहीं हुई कार्रवाई, पीड़िता ने महिला आयोग में लगाई गुहार
-
Barabanki: “जुगाड़ की सीट” लगाकर 5 सीटर ऑटो में 11 सवारी ढोने वाले 9 मॉडिफाइड ऑटो समेत 13 ऑटो सीज, बेलगाम ऑटो चालकों में मचा हड़कंप
-
Barabanki: नकली दवाओं के नेटवर्क का भंडाफोड़, आगरा में पकड़ी गई नकली दवाओं से मेल खाती दवाइयां सीज, कई दवा एजेंसियों पर कसा शिकंजा
Author: Barabanki Express
शहर की हर गली से लेकर राजनीतिक गलियारों तक, शिक्षा से लेकर स्वास्थ्य तक, और अपराध से लेकर समाज सेवा तक – बाराबंकी एक्सप्रेस लेकर आता है पल-पल की सच्ची और विश्वसनीय ख़बरें। हमारा मिशन है, आपकी आवाज़ बनना, आपकी समस्याओं को उठाना और आपको अपने शहर के हर पहलू से अवगत कराना। ज़मीनी रिपोर्टिंग और निष्पक्ष पत्रकारिता के साथ, बाराबंकी एक्सप्रेस है आपकी जानकारी का सच्चा साथी।
















