Barabanki:
बाराबंकी जिले के देवा थाना क्षेत्र में सनसनी, माती चौकी से महज 20 मीटर दूरी पर पानी से भरे गड्ढे में अयोध्या निवासी युवक विजय चौहान का शव मिला। पुलिस जांच में जुटी।

बाराबंकी, उत्तर प्रदेश।
यूपी के बाराबंकी जिले के देवा थाना क्षेत्र से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। माती पुलिस चौकी से मात्र 20 मीटर की दूरी पर झाड़ियों से घिरे पानी से भरे गड्ढे में एक युवक का शव मिलने से पूरे इलाके में हड़कंप मच गया।
स्थानीय लोगों की सूचना पर पुलिस टीम मौके पर पहुंची और शव को बाहर निकलवाया। मृतक की पहचान 28 वर्षीय विजय चौहान निवासी काजीपुर, अयोध्या के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि विजय चौहान माती कस्बे में किराए के मकान पर रहता था और उसकी शादी देवा कस्बे के बड़ा तालाब मोहल्ले में हुई थी।
शव बरामद होने की खबर फैलते ही पूरे क्षेत्र में दहशत और तरह-तरह की चर्चाएं शुरू हो गईं। खास बात यह है कि शव मिलने का स्थान माती पुलिस चौकी से महज कुछ कदमों की दूरी पर है, जिसको लेकर पुलिस की कार्यप्रणाली पर भी सवाल उठ रहे हैं।
फिलहाल पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। अधिकारियों का कहना है कि रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों का खुलासा हो सकेगा। वहीं, इस घटना के बाद क्षेत्र में दहशत का माहौल बना हुआ है और स्थानीय लोग स्तब्ध हैं।
रिपोर्ट – मंसूफ अहमद
यह भी पढ़ें..
-
Barabanki: आरोपी लेखपाल को ही बना दिया ‘जांच अधिकारी’, अधिकारियों की लापरवाही से जनसुनवाई पोर्टल मजाक बना
-
Barabanki: ‘आई लव मोहम्मद’ बैनर तोड़ने पर बवाल, आरोपी के घर तोड़फोड़, गांव में पुलिस-पीएसी तैनात
-
Barabanki: ‘बाप की बपौती’ समझकर सरकारी ज़मीने बेच रहा भू माफिया बाबा पठान, ध्वस्तीकरण आदेश को मुंह चिढ़ा रही ‘अवैध’ हीरो एजेंसी – दबंगों और रसूखदारों के सामने घुटनों पर पुलिस-प्रशासन ?
-
Barabanki: भाजपा नेता पर गौवंशीय पशुओं की तस्करी के आरोप में FIR, तस्करों के पास मिला सरकारी कैटल कैचर वाहन, मचा बवाल
Author: Barabanki Express
शहर की हर गली से लेकर राजनीतिक गलियारों तक, शिक्षा से लेकर स्वास्थ्य तक, और अपराध से लेकर समाज सेवा तक – बाराबंकी एक्सप्रेस लेकर आता है पल-पल की सच्ची और विश्वसनीय ख़बरें। हमारा मिशन है, आपकी आवाज़ बनना, आपकी समस्याओं को उठाना और आपको अपने शहर के हर पहलू से अवगत कराना। ज़मीनी रिपोर्टिंग और निष्पक्ष पत्रकारिता के साथ, बाराबंकी एक्सप्रेस है आपकी जानकारी का सच्चा साथी।
















