Barabanki: परिजनों की आंखों में धूल झोंककर प्रेमी संग फरार हुई कक्षा 9 की छात्रा, मुकदमा दर्ज कर तलाश में जुटी पुलिस 

Barabanki:

बाराबंकी के सुबेहा क्षेत्र में कक्षा 9 की छात्रा प्रेमी संग फरार, साइकिल मिली लेकिन छात्रा का नहीं चला सुराग, पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू की।

Barabanki

बाराबंकी, उत्तर प्रदेश।

ज़िले के सुबेहा थाना क्षेत्र से एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है। यहां कक्षा 9 में पढ़ने वाली 15 वर्षीय छात्रा घर से विद्यालय जाने के बहाने निकली, लेकिन वापस नहीं लौटी। परिजनों ने तलाश की तो विद्यालय से थोड़ी दूरी पर छात्रा की साइकिल मिली, पर लड़की का कोई सुराग नहीं मिला। परिजनों ने छात्रा के प्रेमी संग फरार होने की आशंका जताते हुए पुलिस को तहरीर दी है। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर दोनों की तलाश शुरू कर दी है।

 

सुबह स्कूल के लिए निकली छात्रा, शाम तक नहीं लौटी

घटना सुबेहा थाना क्षेत्र के एक गांव की है। पीड़िता के पिता ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि उनकी बेटी कक्षा 9 की छात्रा है और अमेठी जनपद के शुकुल बाजार स्थित विद्यालय में पढ़ाई करती है।

9 अक्टूबर की सुबह करीब 7:30 बजे, छात्रा रोज की तरह विद्यालय जाने की बात कहकर साइकिल लेकर घर से निकली, लेकिन स्कूल की छुट्टी के बाद भी घर नहीं लौटी। परिजनों ने उसकी खोजबीन शुरू की, तो विद्यालय से कुछ दूरी पर साइकिल सड़क किनारे खड़ी मिली, लेकिन छात्रा का कोई पता नहीं चला।

 

प्रेमी पर फरार कराने का आरोप

परिजनों ने पुलिस को बताया कि अयोध्या जनपद के कुमारगंज थाना क्षेत्र के ग्राम रानीपुर निवासी शिवशंकर पुत्र साहबलाल उनके गांव में रिश्तेदारी के चलते अक्सर आता-जाता था। परिजनों को पूरी आशंका है कि शिवशंकर ही उनकी नाबालिग बेटी को बहला-फुसलाकर भगा ले गया है।

यह भी पढ़ें  Barabanki: समाधान दिवस बना तमाशा - गायब हो गया शिकायती पत्र, रसीद लेकर भटक रहा फरियादी; डीएम और सीएम से लगाई गुहार

 

पुलिस ने दर्ज की रिपोर्ट, दोनों की तलाश जारी

मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस हरकत में आई। सुबेहा थाना प्रभारी निरीक्षक कृष्णकांत सिंह ने बताया कि,

“पीड़िता के पिता की तहरीर पर रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। नाबालिग छात्रा और उसे बहला फुसला कर फरार कराने वाले युवक की तलाश की जा रही है। जल्द ही दोनों को बरामद कर लिया जाएगा।”

 

पुलिस संभावित ठिकानों पर दबिश दे रही है और मोबाइल लोकेशन सहित तकनीकी माध्यमों का सहारा लेकर दोनों की लोकेशन ट्रेस करने का प्रयास कर रही है।


रिपोर्ट – मंसूफ़ अहमद 

यह भी पढ़ें..

Barabanki Express
Author: Barabanki Express

शहर की हर गली से लेकर राजनीतिक गलियारों तक, शिक्षा से लेकर स्वास्थ्य तक, और अपराध से लेकर समाज सेवा तक – बाराबंकी एक्सप्रेस लेकर आता है पल-पल की सच्ची और विश्वसनीय ख़बरें। हमारा मिशन है, आपकी आवाज़ बनना, आपकी समस्याओं को उठाना और आपको अपने शहर के हर पहलू से अवगत कराना। ज़मीनी रिपोर्टिंग और निष्पक्ष पत्रकारिता के साथ, बाराबंकी एक्सप्रेस है आपकी जानकारी का सच्चा साथी।

और पढ़ें

error: Content is protected !!