Barabanki:  नौवाँ मुकदमा दर्ज, लेकिन पुलिस की गिरफ्त से महफूज़ है एचएम ग्रीन सिटी का निदेशक बाबा पठान, ठगी के बेताज बादशाह के सिर पर आखिर किसका है हाथ?

 


बाराबंकी-यूपी।
ज़मीन क़ब्ज़ाने के करीब आठ मुकदमों का सामना कर रहे एचएम ग्रीन सिटी के निदेशक बाबा पठान के खिलाफ नगर कोतवाली में एक और मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस ने यह कार्यवाही सफेदाबाद निवासी रमेश चंद्र बैसवार की तहरीर पर की है जिसमे आरोप लगाया गया है कि बाबा पठान और उसके गुर्गे बुजर ने उनके खेत में जबरन पेड़ लगा लिए हैं और सरकारी नाले को भी पाट दिया है।

Barabanki: सरकारी विद्यालय बना अखाड़ा, महिला टीचर ने दो पुरुष टीचरो को पीटा, फिर थाने पहुंचकर दी छेड़छाड़ की तहरीर, चर्चित शिक्षिका पर अफसरों की मेहरबानी बनी चर्चा का विषय

रमेश चंद्र का आरोप है कि बाबा पठान लगातार धमकी दे रहा है कि एक भी पेड़ उखाड़ोगे तो जान से मार देंगे। 22 मार्च को जब वह लेखपाल के साथ अपने खेत पर पहुंचा तो बुजर वहां आया और वीडियो बनाकर चला गया। कुछ लोग गाली गलौच भी कर रहे थे। रमेश चंद्र का यह भी आरोप है कि कुछ दिन पहले बाबा पठान ने उनके घर पर एक गुंडा भेजकर उन्हें धमकाने की कोशिश की थी। जिसकी शिकायत पर मुकदमा दर्ज हुआ था। लेकिन आज भी बाबा पठान लगातार बदमाशी कर रहा है।

कलशयात्रा रोकने से भड़के बीजेपी विधायक ने पकड़ लिया पुलिस अधिकारी का गला, जय श्रीराम का नारा लगाकर समर्थकों ने भी पुलिस से की हाथापाई…VIDEO

गौरतलब है कि एचएम ग्रीन सिटी के निदेशक बाबा पठान पर यह नवां मुकदमा दर्ज किया गया है। गंभीर धाराओं में मुकदमे दर्ज होने व लगातार विवादों में रहने के बावजूद पुलिस अब तक उसे गिरफ्तार नही कर सकी है। न ही प्रशासन की तरफ से कोई सख्त कार्रवाई की गई है। बाबा पठान को भूमाफिया घोषित करने व गैंगेस्टर एक्ट लगाने के दावे तो ज़रूर किए गए लेकिन इनपर अमल नही हो सका। अब इस नए मामले के बाद पुलिस एक फिर बाबा पठान के खिलाफ गैंगस्टर लगाने की बात कह रही है।
रिपोर्ट – मन्सूफ अहमद

यह भी पढ़े :  Barabanki: डीएम शशांक त्रिपाठी का एक और सराहनीय कार्य, ट्रेन हादसे में याददाश्त गवाने के चलते 5 साल से गुमनामी की ज़िंदगी जी रही महिला की परिजनों से कराई मुलाकात

Barabanki Express
यह भी पढ़ें  Barabanki: बिहार के जंगलराज की भेंट चढ़ी बाराबंकी की बेटी, बदमाशों ने बीच सड़क कनपटी पर गोली मारकर की हत्या
Author: Barabanki Express

शहर की हर गली से लेकर राजनीतिक गलियारों तक, शिक्षा से लेकर स्वास्थ्य तक, और अपराध से लेकर समाज सेवा तक – बाराबंकी एक्सप्रेस लेकर आता है पल-पल की सच्ची और विश्वसनीय ख़बरें। हमारा मिशन है, आपकी आवाज़ बनना, आपकी समस्याओं को उठाना और आपको अपने शहर के हर पहलू से अवगत कराना। ज़मीनी रिपोर्टिंग और निष्पक्ष पत्रकारिता के साथ, बाराबंकी एक्सप्रेस है आपकी जानकारी का सच्चा साथी।

और पढ़ें

error: Content is protected !!