Barabanki : नोटिस के बाद भी नही चुका सके किसान क्रेडिट कार्ड का लोन, प्रशासन ने लाल झंडी लगाकर तीन किसानो की ज़मीन कर ली कुर्क

 


बाराबंकी-यूपी।
उत्तर प्रदेश के बाराबंकी ज़िले में बैंक व तहसील प्रशासन द्वारा बार बार नोटिस जारी करने के बावजूद किसान क्रेडिट कार्ड का लाखों रुपए का लोन अदा न करने वाले तीन किसानो की ज़मीन पर लाल झंड़ी लगाकर राजस्व विभाग व बैंक की संयुक्त टीम ने कुर्क कर लिया है। इस कार्यवाही के बाद क्षेत्र के अन्य किसान क्रेडिट कार्ड धारकों में भी हड़कंप मच गया है।

Barabanki: बच्चों के सामने गला दबाकर मां की हत्या, आक्रोशित लोगों ने सड़क पर शव रखकर किया प्रदर्शन, पुलिस पर हीलाहवाली का लगाया आरोप

बाराबंकी ज़िले की फतेहपुर तहसील क्षेत्र के ग्राम बिलौली महाराज निवासी रामनाथ पुत्र चतुरी, ग्राम मुंडेरी निवासी रामलाल पुत्र बदल एवं मुन्नी देवी पत्नी रामलाल तथा ग्राम जग्सेंडा निवासी लालता प्रसाद पुत्र कन्हैया लाल को आर्यावर्त बैंक की फतेहपुर बस स्टैण्ड शाखा से केसीसी लोन लेकर उसकी राशि को जमा न करना भारी पड़ गया। लोन न अदा करने पर राजस्व व बैंक की संयुक्त टीम ने उपरोक्त बकायेदारों की कृषि भूमि को कुर्क कर उस पर लाल झंडी लगा दी है।

यह भी पढ़े :  UP NEWS: सात फेरों का वचन नही निभा सकी कलयुगी पत्नी, शादी के 15वें दिन ही प्रेमी के साथ मिलकर करा दी पति की हत्या

शाखा प्रबंधक अभिषेक यादव ने बताया कि रामनाथ पर बैंक का 3,41,523/- रुपए मय ब्याज, रामलाल एवं मुन्नी देवी पर 4,42,268/- रुपये एवं लालता प्रसाद पर बैंक का 3,41,523/- रुपए बकाया है। उपरोक्त बकायेदारों को बकाया जमा करने की चेतावनी दी गयी थी, परन्तु उनके द्वारा बकाया जमा नहीं किया गया। जिसके बाद उपजिलाधिकारी फतेहपुर के आदेशानुसार नायब तहसीलदार श्रीमती अंकिता पाण्डेय के नेतृत्व में संग्रह अमीन सरोज गुप्ता, विजय, रविकान्त, शिवराज, लेखपाल हिमान्शु, शाखा प्रबंधक अभिषेक यादव, सहायक प्रबंधक अभिषेक कुशवाहा व पैनल अधिवक्ता दिनेश कुमार गुप्ता की टीम द्वारा किसानों की बंधक भूमि पर लाल झंडी लगाकर कुर्की की कार्यवाही की गई है।

रिपोर्ट – मन्सूफ अहमद

यह भी पढ़े :  Barabanki:  नौवाँ मुकदमा दर्ज, लेकिन पुलिस की गिरफ्त से महफूज़ है एचएम ग्रीन सिटी का निदेशक बाबा पठान, ठगी के बेताज बादशाह के सिर पर आखिर किसका है हाथ?

यह भी पढ़ें  Barabanki: शादी के मंडप में नशे में धुत युवक-युवतियों का तांडव, आरोपी ने खुद को बताया पूर्व मंत्री अरविन्द सिंह गोप का पुत्र...Video
Barabanki Express
Author: Barabanki Express

शहर की हर गली से लेकर राजनीतिक गलियारों तक, शिक्षा से लेकर स्वास्थ्य तक, और अपराध से लेकर समाज सेवा तक – बाराबंकी एक्सप्रेस लेकर आता है पल-पल की सच्ची और विश्वसनीय ख़बरें। हमारा मिशन है, आपकी आवाज़ बनना, आपकी समस्याओं को उठाना और आपको अपने शहर के हर पहलू से अवगत कराना। ज़मीनी रिपोर्टिंग और निष्पक्ष पत्रकारिता के साथ, बाराबंकी एक्सप्रेस है आपकी जानकारी का सच्चा साथी।

और पढ़ें

error: Content is protected !!