बाराबंकी-यूपी।
बाराबंकी में बीमार बेटे की दवा लाने को लेकर हुए विवाद के बाद एक व्यक्ति ने बच्चों के सामने ही अपनी पत्नी की गला दबाकर हत्या कर दी। मंगलवार को पोस्टमार्टम के बाद जब मृतका का शव उसके मायके पहुंचा तो आक्रोशित परिजनों और ग्रामीणों ने मसौली पुलिस को महिला की मौत का जिम्मेदार ठहराते हुए सड़क पर शव को रखकर प्रदर्शन शुरू कर दिया। इसकी सूचना मिलते ही मसौली व जहांगीराबाद थानों की फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे सीओ सिटी आक्रोशित लोगों को समझाने का प्रयास कर रहे है।
जहांगीराबाद थाना क्षेत्र के कटरा मजरे भयारा निवासी स्व0 मंशा चौहान की पत्नी फूलमती ने अपनी पुत्री शिवरानी का विवाह 2017 में मसौली थाना क्षेत्र के मोहम्मदपुर बाहु निवासी ओमप्रकाश पुत्र रामहरख के साथ हुआ था। शिवरानी के तीन बच्चे जिसमे सबसे बड़ी पुत्री स्नेहा 5 साल, उससे छोटी पुत्री पीहू 3 साल व पुत्र संचित 6 माह का है। परिजनों का आरोप है कि शादी के बाद से ही ससुराल वाले उसे प्रताड़ित करते थे। ओमप्रकाश पहले बाहर कमाने जाता था। लेकिन अब कुछ नही करता था और ज्यादातर घर पर ही रहता था। मृतका की मां ने बताया कि शिवरानी का कोई भाई न होने चलते ओमप्रकाश लगातार उसके मायके की ज़मीन अपने नाम करवाने के लिए दबाव बना रहा था। इसी को लेकर आये दिन वाद विवाद करता रहता था। जिसे लेकर मसौली थाने में कई बार शिकायत भी गयी लेकिन पुलिस ने मामले को गंभीरता से नही लिया।
ग्रामीणों के मुताबिक सोमवार को शिवरानी के पुत्र संचित बीमार था। इसलिए उसने पति ओमप्रकाश से बेटे की दवा लाने के लिए कहा। इसी को लेकर दोनों में वाद विवाद होने लगा। इसी दौरान ओमप्रकाश ने पहले पत्नी के साथ मारपीट की फिर बच्चो के सामने ही गला दबाकर शिवरानी की हत्या कर दी और मौक़े से फरार हो गया। बेटी स्नेहा ने इसकी जानकारी पड़ोसियों को दी। मौके पर पहुंचे पड़ोसियों ने शिवरानी के मायके वालों और पुलिस को सूचित किया। मौके पर पहुंचे मायके वालों ने मसौली थाने में मुकदमा दर्ज करने के लिए तहरीर दी लेकिन पुलिस ने पोस्टमार्टम रिपोर्ट की बात कहते हुए मुकदमा दर्ज करने से मना कर दिया।
मसौली पुलिस के इसी रवैये के चलते मृतका के परिजन और ग्रामीण आक्रोशित हो गए। मंगलवार को पोस्टमार्टम के बाद जब शिवरानी का शव भयारा पहुंचा तो आक्रोशित ग्रामीणों ने भयारा हेतमापुर मार्ग पर शव रखकर प्रदर्शन शुरू कर दिया। करीब एक घंटे से अधिक समय तक आवागमन ठप्प रहा। प्रदर्शन की सूचना मिलते ही जहांगीराबाद व मसौली थाने की पुलिस फोर्स के साथ ही उपजिलाधिकारी रामनगर, क्षेत्राधिकारी सदर सुमित त्रिपाठी, क्षेत्राधिकारी रामनगर गरिमा पंत मौक़े पर पहुंचे और आक्रोशित लोगों को समझाने में जुट गए। आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने तथा आरोपियों को शीघ्र गिरफ्तार के आश्वासन के बाद ग्रामीणों ने दाह संस्कार किया।
रिपोर्ट – मन्सूफ अहमद

Author: Barabanki Express
Barabanki Express News 24×7 is the most credible hindi news portal of District Barabanki. pls follow to get updates what's happening around ur City and District
1,746