
बाराबंकी-यूपी।
यूपी के बाराबंकी ज़िले में बार-बार नोटिस के बाद भी केसीसी लोन न चुकाने वाले तीन किसानों के ख़िलाफ़ सख्त एक्शन लेते हुए बैंक व राजस्व विभाग की संयुक्त टीम ने सोमवार को तीनों बकायेदार किसानों की बंधक रखी गयी ज़मीन पर लाल झंडी लगाकर उसे कुर्क कर लिया है। इस कार्रवाई के बाद इलाक़े के अन्य बकायेदार किसानो में खलबली मच गई है।
मामले की जानकारी देते हुए उत्तर प्रदेश ग्रामीण बैंक के क्षेत्रीय प्रबंधक लखनऊ आशुतोष चौबे ने बताया कि फतेहपुर तहसील के ग्राम धरौली निवासी राधेश्याम पुत्र भगवती ने बैंक की खिंझना शाखा से 6.05 लाख रुपए, ढखोली बजगहनी निवासी राधेश्याम पुत्र संतु ने 8.23 लाख एवं इसी गांव के ओम प्रकाश पुत्र राम प्रकाश ने 3.48 लाख केसीसी लोन लिया था। उपरोक्त बकायदारों द्वारा ऋण व ब्याज की अदायगी नही की जा रही थी। बैंक व तहसील प्रशासन द्वारा चेतावनी दिए जाने के बाद भी इनके द्वारा बकाया जमा नहीं किया गया।
उपरोक्त बकायेदारों द्वारा बैंक का ऋण न अदा करने पर सोमवार को नायब तहसीलदार अभिनव सिंह के नेतृत्व में अमीन, लेखपाल एवं बैंक स्टाफ द्वारा धौकलगंज एवं बजगहनी गाँव में पहुँचकर तीनो बकायेदारों के खेतों में लाल झंडी लगाकर कुर्की की कार्यवाही की गयी। इस अवसर पर वरिष्ठ प्रबंधक मोहम्मद इमरान, अमीन रमेश कुमार सिंह, लेखपाल मोहित कुमार सिंह एवं शाखा प्रबंधक खिंझना सुजीत कुमार आदि बैंक स्टाफ व राजस्वकर्मी मौजूद रहे। बैंक व राजस्व टीम की इस कार्रवाई से क्षेत्र के किसान क्रेडिट कार्डधारकों में हड़कंप मच गया है।
रिपोर्ट – ललित राजवंशी
Author: Barabanki Express
शहर की हर गली से लेकर राजनीतिक गलियारों तक, शिक्षा से लेकर स्वास्थ्य तक, और अपराध से लेकर समाज सेवा तक – बाराबंकी एक्सप्रेस लेकर आता है पल-पल की सच्ची और विश्वसनीय ख़बरें। हमारा मिशन है, आपकी आवाज़ बनना, आपकी समस्याओं को उठाना और आपको अपने शहर के हर पहलू से अवगत कराना। ज़मीनी रिपोर्टिंग और निष्पक्ष पत्रकारिता के साथ, बाराबंकी एक्सप्रेस है आपकी जानकारी का सच्चा साथी।
10,638
















