सिरौलीगौसपुर-बाराबंकी।
समाजसेवी और सपा नेता आदिल काजमी ने अपनी स्वर्गीय माता कनीज जहरा की स्मृति मे एक विशाल नि:शुल्क नेत्र चिकित्सा शिविर का आयोजन किया। किंतूर गांव में मंगलवार को आयोजित इस शिविर का उद्घाटन उनके पिता नेहाल काजमी ने फीता काटकर किया। शिविर मे मरीजो को निःशुल्क परामर्श और जांच के साथ ही नि:शुल्क दवाइयां और चश्मे भी वितरित किए गए।
लेप्रोसी मिशन बाराबंकी के सहयोग से आयोजित इस शिविर में डॉक्टर सचिन वर्मा और डाक्टर रेहान काजमी, अफशां अंजुम, मुमताज अहमद, तनवीर हुसैन, जाकिर हुसैन सहित अन्य चिकित्सको की टीम ने सैकड़ो मरीजो की जांच की। विशेष रूप से मोतियाबिंद से पीड़ित सात मरीजों के लिए लेप्रोसी मिशन अस्पताल में नि:शुल्क ऑपरेशन की व्यवस्था की गई है। इमाम खुमैनी फाउंडेशन ट्रस्ट किंतूर के बैनर तले आयोजित इस शिविर में स्थानीय नेताओ और समाजसेवियो की उपस्थिति रही। जिनमे सपा नेता विनोद कुमार यादव, डॉ संतोष सिंह, बदोसराय ग्राम प्रधान निसार मेहंदी, वरिष्ठ कांग्रेसी नेता जुल्फी मियां, फैजी मियां, सलमान अंसारी, हाजी जुबेर खान, राहिल काजमी, असद काजमी, मोहम्मद गौस मौजूद रहे।
रिपोर्ट – आसिफ हुसैन
Author: Barabanki Express
शहर की हर गली से लेकर राजनीतिक गलियारों तक, शिक्षा से लेकर स्वास्थ्य तक, और अपराध से लेकर समाज सेवा तक – बाराबंकी एक्सप्रेस लेकर आता है पल-पल की सच्ची और विश्वसनीय ख़बरें। हमारा मिशन है, आपकी आवाज़ बनना, आपकी समस्याओं को उठाना और आपको अपने शहर के हर पहलू से अवगत कराना। ज़मीनी रिपोर्टिंग और निष्पक्ष पत्रकारिता के साथ, बाराबंकी एक्सप्रेस है आपकी जानकारी का सच्चा साथी।
248
















