Barabanki: नाबालिग से दुष्कर्म के आरोपी को कोर्ट ने सुनाई 20 वर्ष के कठोर कारावास व 25,000/- रूपये के अर्थदण्ड की सज़ा

 

बाराबंकी।
बाराबंकी के मोहम्मदपुर खाला थाना क्षेत्र में वर्ष 2020 में हुई नाबालिग के दुष्कर्म की घटना के आरोपी को दोषसिद्ध करते हुए अपर सत्र न्यायाधीश/विशेष न्यायाधीश (पॉक्सो एक्ट) कोर्ट नं0- 44 बाराबंकी द्वारा 20 वर्ष के कठोर कारावास व 25,000/- रूपये के अर्थदण्ड से दण्डित किया गया है।

Barabanki: ब्लॉक कार्यालय और परिसर में गंदगी देख चढ़ा डीएम का पारा, अधिकारियों को लगाई कड़ी फटकार

अभियोजन अधिकारी अजय सिंह ने बताया कि मोहम्मदपुर खाला थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी वादी द्वारा दिनांक 27-10-2020 को थाना मोहम्मदपुर खाला पर राकेश उर्फ कुन्ना पुत्र पत्तीलाल निवासी ग्राम बिहुरा थाना मोहम्मदपुर खाला द्वारा उसकी नाबालिग पुत्री के साथ दुष्कर्म किए जाने के सम्बन्ध में सूचना दी गयी। सूचना के आधार पर धारा 376 भादवि व 3/4 पॉक्सो एक्ट के तहत मुकदमा पंजीकृत किया गया।

UP NEWS: श्रद्धालुओं के भोजन में राख मिलाने वाला थाना प्रभारी निलंबित, वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस उपायुक्त ने गिराई गाज

मुकदमे के विवेचक द्वारा साक्ष्य संकलन कर अभियुक्त के विरुद्ध न्यायालय में आरोप पत्र प्रेषित किया गया। मुकदमे के ट्रायल के दौरान पेश किए गए सबूतों व गवाहों के बयान के आधार पर आरोपी राकेश उर्फ कुन्ना को दोषसिद्ध करते हुए अपर सत्र न्यायाधीश/विशेष न्यायाधीश (पॉक्सो एक्ट) कोर्ट नं0- 44 द्वारा उसे द्वारा 20 वर्ष के कठोर कारावास व 25,000/- रूपये के अर्थदण्ड से दण्डित किया गया है।
रिपोर्ट – मन्सूफ अहमद / अली चांद

यह भी पढ़े :  Barabanki: पुलिस-प्रशासन की साठगांठ से अवैध खनन कर लाखो के राजस्व का चूना लगा रहे खनन माफिया

Barabanki Express
यह भी पढ़ें  Barabanki: बिहार के जंगलराज की भेंट चढ़ी बाराबंकी की बेटी, बदमाशों ने बीच सड़क कनपटी पर गोली मारकर की हत्या
Author: Barabanki Express

शहर की हर गली से लेकर राजनीतिक गलियारों तक, शिक्षा से लेकर स्वास्थ्य तक, और अपराध से लेकर समाज सेवा तक – बाराबंकी एक्सप्रेस लेकर आता है पल-पल की सच्ची और विश्वसनीय ख़बरें। हमारा मिशन है, आपकी आवाज़ बनना, आपकी समस्याओं को उठाना और आपको अपने शहर के हर पहलू से अवगत कराना। ज़मीनी रिपोर्टिंग और निष्पक्ष पत्रकारिता के साथ, बाराबंकी एक्सप्रेस है आपकी जानकारी का सच्चा साथी।

और पढ़ें

error: Content is protected !!