Barabanki:
बाराबंकी में दो दिन से लापता युवक का शव शारदा सहायक डबल नहर से बरामद हुआ। मृतक की स्कूटी एक दिन पहले नहर किनारे मिली थी। पुलिस मामले की जांच में जुटी।

बाराबंकी (उत्तर प्रदेश)।
ज़िले में एक दर्दनाक घटना सामने आई है। दो दिन पूर्व रहस्यमय परिस्थितियों में घर से इलेक्ट्रिक स्कूटी लेकर निकले युवक का शव रविवार सुबह शारदा सहायक डबल नहर से बरामद हुआ। मृतक की इलेक्ट्रिक स्कूटी पहले ही नहर किनारे लावारिस हालत में मिली थी। इस घटना से परिवार और क्षेत्र में सनसनी फैल गई है।
युवक दो दिन पूर्व हुआ था लापता
जानकारी के मुताबिक, मसौली थाना क्षेत्र के ग्राम बांसा निवासी 24 वर्षीय रईस पुत्र कलीम 26 सितम्बर की शाम करीब साढ़े 6 बजे मोबाइल चार्जिंग पर लगाने के बाद बिना बताए इलेक्ट्रिक स्कूटी लेकर घर से निकल गया। देर रात तक घर न लौटने पर परिजनों ने रिश्तेदारों और आसपास तलाश की, लेकिन कुछ पता नहीं चला।
अगले दिन यानी शनिवार को परेशान पिता कलीम पुत्र सिराज ने थाना मसौली पुलिस को बेटे की गुमशुदगी की सूचना दी। पुलिस ने मामला दर्ज कर युवक की तलाश शुरू कर दी।
नहर किनारे मिली स्कूटी, बढ़ी अनहोनी की आशंका
शनिवार देर शाम बदोसराय थाना क्षेत्र के ग्राम पंजरौली नहर पुल के पास एक इलेक्ट्रिक स्कूटी लावारिस हालत में मिली। परिजनों को बुलाकर पहचान कराई गई तो पुष्टि हुई कि यह रईस की ही स्कूटी है। नहर किनारे स्कूटी मिलने के बाद परिजनों की अनहोनी की आशंका और गहरा गई।
नहर से मिला शव
रविवार सुबह दरियाबाद थाना क्षेत्र के आलियाबाद झाल के पास नहर में युवक का शव तैरता हुआ मिला। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को बाहर निकलवाया और परिजनों से पहचान कराई। परिजनों ने शव की शिनाख्त रईस के रूप में की। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
मां की मौत के बाद रहता था तनाव में
मृतक रईस चार भाइयों और तीन बहनों में चौथे नंबर पर था। दो भाइयों और दो बहनों की शादी हो चुकी है। बताया जा रहा है कि वर्ष 2018 में मां की मृत्यु के बाद से ही रईस मानसिक तनाव में रहने लगा था। जवान बेटे की असमय मौत से परिवार का रो-रोकर बुरा हाल है।
पुलिस कर रही जांच
फिलहाल, युवक की मौत किन परिस्थितियों में हुई, यह स्पष्ट नहीं हो सका है। पुलिस का कहना है कि मामले की गहन जांच की जा रही है।
रिपोर्ट – नूर मोहम्मद
यह भी पढ़ें..
-
Barabanki: आरोपी लेखपाल को ही बना दिया ‘जांच अधिकारी’, अधिकारियों की लापरवाही से जनसुनवाई पोर्टल मजाक बना
-
Barabanki: ‘आई लव मोहम्मद’ बैनर तोड़ने पर बवाल, आरोपी के घर तोड़फोड़, गांव में पुलिस-पीएसी तैनात
-
Barabanki: ‘बाप की बपौती’ समझकर सरकारी ज़मीने बेच रहा भू माफिया बाबा पठान, ध्वस्तीकरण आदेश को मुंह चिढ़ा रही ‘अवैध’ हीरो एजेंसी – दबंगों और रसूखदारों के सामने घुटनों पर पुलिस-प्रशासन ?
-
Barabanki: इधर खाते में आई लाखों की रकम, उधर दरवाज़े पर पुलिस ने दी दस्तक; कमीशन की लालच में बुरा फंसे दंपति, पढ़ें पूरा मामला
-
Barabanki: अब बेवजह स्कूल-कॉलेजों के बाहर खड़े मिले तो खैर नहीं, आईजी प्रवीण कुमार ने दिए सख्त निर्देश – स्कूली बच्चों की सुरक्षा पर भी बड़ा एक्शन
Author: Barabanki Express
शहर की हर गली से लेकर राजनीतिक गलियारों तक, शिक्षा से लेकर स्वास्थ्य तक, और अपराध से लेकर समाज सेवा तक – बाराबंकी एक्सप्रेस लेकर आता है पल-पल की सच्ची और विश्वसनीय ख़बरें। हमारा मिशन है, आपकी आवाज़ बनना, आपकी समस्याओं को उठाना और आपको अपने शहर के हर पहलू से अवगत कराना। ज़मीनी रिपोर्टिंग और निष्पक्ष पत्रकारिता के साथ, बाराबंकी एक्सप्रेस है आपकी जानकारी का सच्चा साथी।
















