Barabanki: नशीली दवाइयों की अवैध खरीद फरोख्त करने वाला मेडिकल स्टोर सीज, लाइसेंस भी होगा निरस्त

 

बाराबंकी।
नारकोटिक्स औषधियों के अवैध क्रय विक्रय की शिकायत पर औषधि निरीक्षक श्रीमती सीमा सिंह द्वारा नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो लखनऊ के निरीक्षको एवं थाना हैदरगढ़ पुलिस की संयुक्त टीम के साथ हैदरगढ़ थाना क्षेत्र अंतर्गत सुभाष वार्ड स्थित मेसर्स आर(के) फार्मा मेडिकल स्टोर पर छापे की कार्यवाही की गई। जांच में गंभीर अनियमितता पाए जाने पर मेडिकल स्टोर को सीज करने के साथ ही लाइसेंस निरस्तीकरण की कार्यवाही के लिए आख्या प्रेषित की जा रही है।

Barabanki:  ख़तना करवाकर हिंदू किशोर को बना दिया नूर मोहम्मद, कबाड़ व्यवसायी पिता-पुत्र समेत तीन पर केस दर्ज

ड्रग इंस्पेक्टर श्रीमती सीमा सिंह ने बताया कि फर्म के निरीक्षण के समय नारकोटिक्स श्रेणी की औषधियाँ भंडारित नहीं पाई गई परंतु फर्म के लेजर की जांच मे नारकोटिक्स औषधियों का क्रय विक्रय किया जाना पाया गया। अन्य भंडारित शेड्यूल एच 1 की औषधियों की भी क्रय विक्रय की जांच की गई जिनका नियमानुसार विक्रय होता नहीं पाया गया। औषधियों के फुटकर विक्रय के संबंध में कोई भी अभिलेख नियमानुसार रखे नहीं पाए गए।

Barabanki: तेज़ रफ़्तार ट्रक ट्रेलर ने बाबा गुरुकुल एकेडमी की बस में मारी जोरदार टक्कर, एक दर्जन बच्चे घायल

ड्रग इंस्पेक्टर ने बताया कि फर्म द्वारा विक्रय की जा रही औषधियों की गुणवत्ता की जांच हेतु मौके पर पाँच औषधियों के नमूने जांच एवं विश्लेषण हेतु संग्रहीत किए गए है। फर्म के निरीक्षण में पाई गई गंभीर अनियमितताओं के दृष्टिगत फर्म के औषधि क्रय विक्रय के कार्यों पर तत्काल प्रभाव से रोक लगाई गई है जिसकी सूचना संबंधित थाने को भी प्रेषित की गयी है। इसके साथ ही लाइसेंस की शर्तों के उल्लंघन के चलते मेडिकल स्टोर के लाइसेंस निलंबन निरस्तीकरण हेतु आख्या औषधि अनुज्ञापन प्राधिकारी (विक्रय) अयोध्या मण्डल अयोध्या को प्रेषित की जा रही है।
रिपोर्ट – मन्सूफ अहमद

Barabanki: इंडियन कोस्ट गार्ड में असिस्टेंट कमांडेंट बन मोहम्मद फुरकान ने बढ़ाया जनपद का मान, CGCAT में हासिल की आल इंडिया 20वीं रैंक

Barabanki Express
Author: Barabanki Express

शहर की हर गली से लेकर राजनीतिक गलियारों तक, शिक्षा से लेकर स्वास्थ्य तक, और अपराध से लेकर समाज सेवा तक – बाराबंकी एक्सप्रेस लेकर आता है पल-पल की सच्ची और विश्वसनीय ख़बरें। हमारा मिशन है, आपकी आवाज़ बनना, आपकी समस्याओं को उठाना और आपको अपने शहर के हर पहलू से अवगत कराना। ज़मीनी रिपोर्टिंग और निष्पक्ष पत्रकारिता के साथ, बाराबंकी एक्सप्रेस है आपकी जानकारी का सच्चा साथी।

यह भी पढ़ें  Barabanki: रहस्यमय परिस्थितियों में एक साथ लापता हुई तीन नाबालिग लड़कियां, मचा हड़कंप, मामले की छानबीन में जुटी पुलिस

और पढ़ें

error: Content is protected !!