Barabanki: नरेन्द्र वर्मा के सिर सजा जिला बार अध्यक्ष का ताज, महामंत्री पद पर रामराज तो वरिष्ठ उपाध्यक्ष पद पर रितेश मिश्रा ने दर्ज कराई धमाकेदार जीत

 


बाराबंकी-यूपी।
जिला बार एसोसिएशन, चुनाव के नतीजे शुक्रवार देर रात घोषित किए गए। अध्यक्ष पद पर हुए रोमांचक मुकाबले में अधिवक्ता नरेंद्र वर्मा ने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी रमन लाल द्विवेदी को हराकर जीत दर्ज कराई तो महामंत्री पद पर अधिवक्ता रामराज यादव ने अधिवक्ता प्रदीप श्रीवास्तव को कांटे की टक्कर में पराजित कर दिया। तो वहीं वरिष्ठ उपाध्यक्ष पद पर अधिवक्ता रितेश कुमार मिश्रा ने धमाकेदार जीत दर्ज कराई। संयुक्त मंत्री (प्रकाशन प्रभारी) पद पर अधिवक्ता नवीन कुमार रस्तोगी, जबकि संयुक्त मंत्री (प्रशासन प्रभारी) पद पर अधिवक्ता देवराम यादव विजयी रहे। पुस्तकालय प्रभारी पद पर अधिवक्ता सुषमा शर्मा ने बाजी मारी।

Barabanki: मानक विहीन निर्माण कार्य करा रहे चेयरमैन के करीबी ठेकेदार, बनते ही उखड़ने लगी सड़क, नगरवासियों में आक्रोश

देर रात चली गिनती के बाद घोषित परिणामो में अध्यक्ष पद के दावेदार नरेन्द्र वर्मा को 647 मत मिले तो वही रमन लाल द्विवेदी को 545 मतों से ही संतोष करना पड़ा। इस तरह नरेन्द्र वर्मा में 102 मतों से जीत दर्ज कराई। वर्म महामंत्री पद पर रामराज यादव ने अपने प्रतिद्वंद्वी प्रदीप श्रीवास्तव को 234 मतों से पीछे छोड़ते हुए विजय प्राप्त की। रामराज को 726 मत मिले जबकि प्रदीप को 492 मत ही मिल सके। वरिष्ठ उपाध्यक्ष पद पर रितेश मिश्र ने भारी मतों से विजय प्राप्त की। उन्हें 812 मत मिले, जबकि उनके निकटतम प्रतिद्वंद्वी दिलीप कुमार को 505 मत प्राप्त हुए। कोषाध्यक्ष पद के लिए हुए मुकाबले में अनुराग शुक्ल ने 794 मत पाकर सहदेव मौर्य (547 मत) को पराजित किया। उपाध्यक्ष प्रथम पद पर पवन मिश्र ने 552 मतों के साथ विजय प्राप्त की, वहीं द्वितीय उपाध्यक्ष पद पर मनोज सिंह ने 627 मतों से जीत हासिल की। संयुक्त मंत्री (प्रशासन) पद पर देवराम यादव विजयी घोषित किए गए, जबकि संयुक्त मंत्री (प्रकाशन) पद पर नवीन रस्तोगी को सफलता मिली।

नतीजों की घोषणा होते ही मतगणना स्थल पर उपस्थित प्रत्याशियों के समर्थकों में खुशी की लहर दौड़ गई। विजयी प्रत्याशियों को फूल-मालाओं से लादकर बधाइयां दी गईं। इस दौरान निवर्तमान अध्यक्ष हिसाल बारी किदवई, निवर्तमान महामंत्री अशोक कुमार वर्मा, वरिष्ठ अधिवक्ता सरदार आलोक सिंह, सरदार राजा सिंह, अधिवक्ता दानिश सिद्दीकी, अधिवक्ता मनोज श्रीवास्तव “हैप्पी”, अधिवक्ता संजय गुप्ता, जावेद महमूद किदवई, खुशीराम यादव, सरफराज हुसैन, संदीप कुमार, अजय यादव, मोहम्मद शारिक, रोहित निगम, प्रमोद यादव, मोहम्मद आमिर, प्रदीप पांडेय, प्रकाश शुक्ला, अबूबक्र अंसारी, रामवृक्ष यादव ‘मिक्की’, निर्मल श्रीवास्तव, गुड्डू तिवारी, मोहम्मद उबैद ‘गोलू’, रोहित यादव, कुमारी प्रिया वर्मा, कुमारी किरन वर्मा, सुनील कुमार, मुस्तेहसन जिम्मी, आशुतोष पाठक सहित बड़ी संख्या में अधिवक्ताओं व गणमान्य नागरिकों ने मुबारकबाद दी।

रिपोर्ट – मन्सूफ अहमद

यह भी पढ़ें :  Barabanki: वार्निंग के बाद भी नही सुधरे बेपरवाह कर्मचारी, नाराज़ डीएम ने जारी कर दिए ऐसे आदेश, मच गया हड़कंप

Barabanki Express
यह भी पढ़ें  Barabanki: शादी के मंडप में नशे में धुत युवक-युवतियों का तांडव, आरोपी ने खुद को बताया पूर्व मंत्री अरविन्द सिंह गोप का पुत्र...Video
Author: Barabanki Express

शहर की हर गली से लेकर राजनीतिक गलियारों तक, शिक्षा से लेकर स्वास्थ्य तक, और अपराध से लेकर समाज सेवा तक – बाराबंकी एक्सप्रेस लेकर आता है पल-पल की सच्ची और विश्वसनीय ख़बरें। हमारा मिशन है, आपकी आवाज़ बनना, आपकी समस्याओं को उठाना और आपको अपने शहर के हर पहलू से अवगत कराना। ज़मीनी रिपोर्टिंग और निष्पक्ष पत्रकारिता के साथ, बाराबंकी एक्सप्रेस है आपकी जानकारी का सच्चा साथी।

और पढ़ें

error: Content is protected !!