
बाराबंकी-यूपी।
नगर की कानून व्यवस्था को खुली चुनौती देते हुए दबंगों ने दिनदहाड़े दो सगे भाइयों को बेरहमी से पीटकर मरणासन्न कर दिया और उनकी सोने की चेन लूटकर फरार हो गए। घटना के बाद स्थानीय लोगो ने दोनों को बेहोशी की हालत में जिला अस्पताल में भर्ती कराया। घायल युवको के परिजनों ने नगर कोतवाली में तहरीर देकर आरोपियों पर कार्रवाई की मांग की है।
Barabanki: डीएम की सख्ती के बाद अतिक्रमणकारियों पर गरजा बुलडोजर, हटवाई गई अवैध दुकानें, मचा हड़कंप
बाराबंकी ज़िले की नगर कोतवाली इलाक़े के लखपेड़ाबाग मोहल्ला निवासी वीरू यादव पुत्र स्व0 अयोध्या प्रसाद ने नगर कोतवाली पुलिस को दी तहरीर में बताया कि उसके भाई सचिन यादव व रवि यादव मंगलवार दोपहर करीब 12:30 बजे एमबी कालेज के बगल वाली गली में जा रहे थे। तभी वही रहने वाले आदर्श श्रीवास्तव ने उन्हें रोक लिया और विवाद करने लगा। इस दौरान आदर्श और उसके चार पांच अन्य साथियों ने रवि और सचिन के गले मे पड़ी सोने की चेन छीन ली और लकड़ी के पटरो और ईट गुम्मो से हमलाकर बुरी तरह लहूलुहान कर दिया।

दबंगों के हमले में बुरी तरह ज़ख्मी रवि और सचिन को स्थानीय लोगो ने बेहोशी की हालत में जिला अस्पताल के ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया, जहां उनकी हालत गंभीर बनी हुई है। घायल युवको के भाई वीरू यादव ने बताया आरोपी काफी दबंग और आपराधिक मानसिकता के लोग हैं जो पहले भी कई मामलो में जेल जा चुके हैं। वीरू यादव ने इस घटना को लेकर नगर कोतवाली पुलिस को तहरीर देकर आदर्श श्रीवास्तव व उसके साथियों पर मुकदमा दर्ज करने की मांग की है।
रिपोर्ट – मन्सूफ अहमद / उस्मान
Author: Barabanki Express
शहर की हर गली से लेकर राजनीतिक गलियारों तक, शिक्षा से लेकर स्वास्थ्य तक, और अपराध से लेकर समाज सेवा तक – बाराबंकी एक्सप्रेस लेकर आता है पल-पल की सच्ची और विश्वसनीय ख़बरें। हमारा मिशन है, आपकी आवाज़ बनना, आपकी समस्याओं को उठाना और आपको अपने शहर के हर पहलू से अवगत कराना। ज़मीनी रिपोर्टिंग और निष्पक्ष पत्रकारिता के साथ, बाराबंकी एक्सप्रेस है आपकी जानकारी का सच्चा साथी।
834
















