Barabanki:
बाराबंकी में महर्षि वाल्मीकि जयंती धूमधाम से मनाई गई। सचिन वाल्मीकि की अगुवाई में आयोजित कार्यक्रम में समाज को एकता और मर्यादा का संदेश मिला।

बाराबंकी, उत्तर प्रदेश।
जनपद बाराबंकी में मंगलवार को महर्षि वाल्मीकि जयंती पूरे हर्षोल्लास और श्रद्धा के साथ मनाई गई। इसी क्रम में मसौली चौराहे पर आयोजित मुख्य कार्यक्रम में बड़ी संख्या में लोगों ने भाग लिया।
कार्यक्रम की अगुवाई उत्तर प्रदेश सफाई कर्मचारी संघ के पूर्व ब्लॉक अध्यक्ष सचिन वाल्मीकि ने की। इस दौरान श्रद्धालुओं ने महर्षि वाल्मीकि के चित्र पर माल्यार्पण कर उनके आदर्शों को नमन किया।
महर्षि वाल्मीकि के आदर्श आज भी प्रासंगिक
कार्यक्रम के दौरान पूर्व प्रधान डॉ. शत्रोहन लाल विश्वकर्मा और दुर्गा पूजा समिति मसौली के अध्यक्ष प्रेमनंद वर्मा ने संयुक्त रूप से कहा कि “महर्षि वाल्मीकि ने समाज को एक सूत्र में पिरोने और समानता का संदेश दिया। उन्होंने हर वर्ग को सम्मानपूर्वक जीवन जीने की प्रेरणा दी।”
समाज में एकता और संगठन की अपील
इस अवसर पर सचिन वाल्मीकि ने कहा कि “महर्षि वाल्मीकि ने ‘रामायण’ के माध्यम से मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम के आदर्श चरित्र का निर्माण किया। उन्होंने न केवल समाज में सदाचार और मर्यादा का महत्व बताया, बल्कि उस समय की सामाजिक व स्त्री जीवन की समस्याओं को भी उजागर किया।”
उन्होंने समाज के लोगों से एकजुट होकर वाल्मीकि जी के बताए मार्ग पर चलने की अपील की ताकि समाज का सर्वांगीण विकास हो सके।
भजन-कीर्तन और पुष्पांजलि से गूंजा वातावरण
जयंती के अवसर पर भजन-कीर्तन का आयोजन किया गया, जिसमें श्रद्धालु भाव-विभोर हो उठे। इस मौके पर आरक्षी आकाश मौर्या, अनीस, सचिन वाल्मीकि, अनिल वाल्मीकि, सावित्री देवी, सुमन, मनीष वाल्मीकि, सतीश, मुस्कान, वेदिका, राकेश, दीपक समेत कई लोगों ने महर्षि वाल्मीकि के चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी।
एकता, समरसता और प्रेरणा का प्रतीक उत्सव
बाराबंकी में मनाई गई महर्षि वाल्मीकि जयंती न केवल श्रद्धा का प्रतीक बनी, बल्कि इसने समाज को एकता, समानता और मर्यादा के मूल्यों को अपनाने का संदेश भी दिया।
आजाद समाज पार्टी भाई चारा कमेटी ने मनाई महर्षि वाल्मीकि की जयंती
आजाद समाज पार्टी जिला कार्यालय पर भाई चारा कमेटी द्वारा महर्षि वाल्मीकि की जयंती मनाई गई। महर्षि वाल्मीकि के फोटो पर पुष्पांजलि करके उनके जीवन के बारे में चर्चा की गई और उनकी जीवनी पर प्रकाश डाला गया।

इस मौके पर मोहम्मद अशफाक जिला महामंत्री ने कहा कि हम सभी को महापुरुषों की जयंती मनाकर उनकी जीवनी से बहुत कुछ सीखने की जरूरत है सिर्फ जयंती मना लेने से कोई कार्य नहीं होता है। सबसे बड़ी इंसानियत होती है जो आज कल धीरे धीरे खत्म होती जा रही है अगर इंसानियत जिंदा है तो कोई भी कुछ कर सकता है जिसके अंदर इंसानियत नहीं हो वो सिर्फ जिंदा लाश है।
इस मौके पर हरिनंदन सिंह गौतम मंडल प्रभारी, वसीह हैदर एडवोकेट मंडल संयोजक अयोध्या, सहित अन्य लोग मौजूद रहे।
📝 रिपोर्ट – नूर मोहम्मद
यह भी पढ़ें..
-
Barabanki: सपा जिलाध्यक्ष हाफिज़ अयाज़ पर डकैती समेत कई गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज, कोर्ट की फटकार के बाद हरकत में आई पुलिस
-
CJI बी.आर. गवई पर हमले की कोशिश, वकील ने भरी अदालत में जूता फेंकने का किया प्रयास — बोला “भारत सनातन धर्म के अपमान को बर्दाश्त नहीं करेगा।”
-
Barabanki: काबा शरीफ पर आपत्तिजनक पोस्ट से मुस्लिम समुदाय में आक्रोश — आरोपियों की गिरफ्तारी और बुलडोज़र कार्रवाई की मांग
-
बाराबंकी में खाकी की गुंडागर्दी: सिपाही ने रिटायर्ड पुलिस अधिकारी के परिवार का जीना किया दुश्वार, पीड़ित ने CM योगी और DGP से लगाई सुरक्षा की गुहार…Video
-
UP News: 75 साल के बुजुर्ग ने 35 साल की महिला से रचाई दूसरी शादी, सुहागरात पर बिगड़ी हालत, हुई मौत, परिजनों ने की यह मांग…
Author: Barabanki Express
शहर की हर गली से लेकर राजनीतिक गलियारों तक, शिक्षा से लेकर स्वास्थ्य तक, और अपराध से लेकर समाज सेवा तक – बाराबंकी एक्सप्रेस लेकर आता है पल-पल की सच्ची और विश्वसनीय ख़बरें। हमारा मिशन है, आपकी आवाज़ बनना, आपकी समस्याओं को उठाना और आपको अपने शहर के हर पहलू से अवगत कराना। ज़मीनी रिपोर्टिंग और निष्पक्ष पत्रकारिता के साथ, बाराबंकी एक्सप्रेस है आपकी जानकारी का सच्चा साथी।
















