
बाराबंकी-यूपी।
यूपी के बाराबंकी ज़िले में एक युवक की बेरहमी से हत्या का सनसनीखेज मामला सामने आया है। ब्रिक फील्ड पर ईट पथाई का काम करने वाले उड़ीसा निवासी एक युवक की धारदार हथियार से हत्या के बाद हत्यारों ने उसकी लाश को पुआल के ढेर में छिपा दिया। वारदात की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पीएम के लिए भेजा है एवं कई संदिग्धों को हिरासत में लेकर घटना की जांच पड़ताल कर रही है।
रामनगर थाना क्षेत्र के ग्राम दादौर स्थित चंदेल ब्रिक फील्ड पर उड़ीसा प्रान्त के दर्जनों मजदूर ईट पथाई का काम करते हैं। सभी कांप फतेउल्लापुर के एक खेत मे झोपडिया बनाकर परिवार सहित रहते है। बुधवार को सभी मजदूर ग्राम ददौरा मे मेला देखने गए थे। देर शाम सभी मजदूर वापस आ गए। लेकिन छोटू व प्रत्यूष नाम के दो युवक देर रात तक नहीं पहुंचे तो साथी मजदूरों ने उनकी खोजबीन शुरू की। इस दौरान पास के एक बाग में लगे पुआल के ढेर में छिपाया गया 22 वर्षीय प्रत्यूष पुत्र बेलार का खून से लथपथ शव देख साथी मजदूरों के होश उड़ गए।
घटना की सूचना पर पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे कोतवाल अनिल कुमार पांडेय ने शव को कब्जे में लेकर जांच पड़ताल की तो मृतक के गले, हाथ समेत शरीर के कई हिस्सों पर धारदार हथियार के गहरे घाव मौजूद मिले। मृतक की उड़ीसा प्रान्त के नुआपड़ा जिले के खटियार रोड थाना अंतर्गत ग्राम मांडो सीली वार्ड नंबर एक का रहने वाला था। अविवाहित होने के चलते मृतक अकेले ही रहकर ईट भट्टा पर कार्य करता था। तहरीर के आधार पर पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है और कई लोगों को हिरासत में लेकर सघन जांच पड़ताल कर रही है।

रिपोर्ट – निरंकार त्रिवेदी
Author: Barabanki Express
शहर की हर गली से लेकर राजनीतिक गलियारों तक, शिक्षा से लेकर स्वास्थ्य तक, और अपराध से लेकर समाज सेवा तक – बाराबंकी एक्सप्रेस लेकर आता है पल-पल की सच्ची और विश्वसनीय ख़बरें। हमारा मिशन है, आपकी आवाज़ बनना, आपकी समस्याओं को उठाना और आपको अपने शहर के हर पहलू से अवगत कराना। ज़मीनी रिपोर्टिंग और निष्पक्ष पत्रकारिता के साथ, बाराबंकी एक्सप्रेस है आपकी जानकारी का सच्चा साथी।
846
















