Barabanki: धारदार हथियार से युवक की बेरहमी से हत्या, हत्यारो ने पुआल के ढेर में छिपाई लाश, वारदात से इलाक़े में दहशत

 


बाराबंकी-यूपी।
यूपी के बाराबंकी ज़िले में एक युवक की बेरहमी से हत्या का सनसनीखेज मामला सामने आया है। ब्रिक फील्ड पर ईट पथाई का काम करने वाले उड़ीसा निवासी एक युवक की धारदार हथियार से हत्या के बाद हत्यारों ने उसकी लाश को पुआल के ढेर में छिपा दिया। वारदात की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पीएम के लिए भेजा है एवं कई संदिग्धों को हिरासत में लेकर घटना की जांच पड़ताल कर रही है।

Barabanki: जमीनी विवाद को लेकर ख़ूनी संघर्ष, 60 वर्षीय बुजुर्ग की मौत, एक दर्जन लोग घायल, आक्रोशित लोगों ने शव रखकर किया प्रदर्शन

रामनगर थाना क्षेत्र के ग्राम दादौर स्थित चंदेल ब्रिक फील्ड पर उड़ीसा प्रान्त के दर्जनों मजदूर ईट पथाई का काम करते हैं। सभी कांप फतेउल्लापुर के एक खेत मे झोपडिया बनाकर परिवार सहित रहते है। बुधवार को सभी मजदूर ग्राम ददौरा मे मेला देखने गए थे। देर शाम सभी मजदूर वापस आ गए। लेकिन छोटू व प्रत्यूष नाम के दो युवक देर रात तक नहीं पहुंचे तो साथी मजदूरों ने उनकी खोजबीन शुरू की। इस दौरान पास के एक बाग में लगे पुआल के ढेर में छिपाया गया 22 वर्षीय प्रत्यूष पुत्र बेलार का खून से लथपथ शव देख साथी मजदूरों के होश उड़ गए।

यह भी पढ़ें : Barabanki: चोर से बरामद ज़ेवरात व नगदी का पुलिस ने कर लिया बंटवारा, आरोपी पर भी नही की कार्रवाई, शिकायत के बाद चौकी इंचार्ज लाइन हाजिर

घटना की सूचना पर पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे कोतवाल अनिल कुमार पांडेय ने शव को कब्जे में लेकर जांच पड़ताल की तो मृतक के गले, हाथ समेत शरीर के कई हिस्सों पर धारदार हथियार के गहरे घाव मौजूद मिले। मृतक की उड़ीसा प्रान्त के नुआपड़ा जिले के खटियार रोड थाना अंतर्गत ग्राम मांडो सीली वार्ड नंबर एक का रहने वाला था। अविवाहित होने के चलते मृतक अकेले ही रहकर ईट भट्टा पर कार्य करता था। तहरीर के आधार पर पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है और कई लोगों को हिरासत में लेकर सघन जांच पड़ताल कर रही है।

रिपोर्ट – निरंकार त्रिवेदी

यह भी पढ़ें :  Barabanki: इस बीज कम्पनी के समस्त प्रकार के बीजों की बिक्री पर लगा प्रतिबंध, बिक्री करते पकड़े जाने पर सख़्त एक्शन लेगा कृषि विभाग

Barabanki Express
यह भी पढ़ें  Barabanki: रहस्यमय परिस्थितियों में एक साथ लापता हुई तीन नाबालिग लड़कियां, मचा हड़कंप, मामले की छानबीन में जुटी पुलिस
Author: Barabanki Express

शहर की हर गली से लेकर राजनीतिक गलियारों तक, शिक्षा से लेकर स्वास्थ्य तक, और अपराध से लेकर समाज सेवा तक – बाराबंकी एक्सप्रेस लेकर आता है पल-पल की सच्ची और विश्वसनीय ख़बरें। हमारा मिशन है, आपकी आवाज़ बनना, आपकी समस्याओं को उठाना और आपको अपने शहर के हर पहलू से अवगत कराना। ज़मीनी रिपोर्टिंग और निष्पक्ष पत्रकारिता के साथ, बाराबंकी एक्सप्रेस है आपकी जानकारी का सच्चा साथी।

और पढ़ें

error: Content is protected !!